एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि जांच में पता चला है कि अल फहीम मीटेक्स की आड़ में याकूब का परिवार चार कंपनी चला रहा था। दो कंपनी में याकूब का परिवार शेयर धारक है जबकि अल फोजान कंपनी इमरान के बेटे फोजान के नाम पर है। पुलिस का मानना है कि अल फोजान टैक्स बचाने के लिए खोली गई है। जबकि अल कय्यूम मीटेक्स और शामली के कैराना स्थित मीम एग्रो फूडस प्राइवेट लिमिटेड में भी याकूब के परिवार और रिश्तेदारों के शेयर हैं। पुलिस इन चार कंपनियों की डिटेल मंगा ली है। माना जा रहा है कि संचालित हो रही अन्य दो कंपनियों को सील किया जाएगा। कागजात में चल रही कंपनी का भी लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।
यह भी पढ़े : Meerut Sotiganj News : एशिया का सबसे बड़ा चोर बाजार सोतीगंज शिफ्ट हुआ उत्तराखंड, यहां तलाशें चोरी की गाड़ियां ये था मामला
31 मार्च की आधी रात के बाद हापुड रोड स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी में पुलिस-प्रशासन एवं कई अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से रखा पांच करोड़ रुपये कीमत का मीट पकड़ा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 आरोपी बनाए थे। उसके बाद से ही याकूब कुरैशी फरार चल रहा है। उसके दोनों बेटे भी फरार हैं। जबकि पत्नी संजिदा बेगम को आंतरिम जमानत मिल गई थी।
31 मार्च की आधी रात के बाद हापुड रोड स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्टरी में पुलिस-प्रशासन एवं कई अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से रखा पांच करोड़ रुपये कीमत का मीट पकड़ा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 आरोपी बनाए थे। उसके बाद से ही याकूब कुरैशी फरार चल रहा है। उसके दोनों बेटे भी फरार हैं। जबकि पत्नी संजिदा बेगम को आंतरिम जमानत मिल गई थी।