पुलिस को मकान के अंदर से टेबल पर कांच के गिलास और बीयर की बोतले और कैन बरामद हुईं। पुलिस ने सीज मकान की सील तोड़ने के आरोप में याकूब कुरैशी के बेटे भूरा सहित आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज उर्फ भूरा गैंगस्टर में जेल में बंद था। वह जमानत पर बाहर आया है। पुलिस ने कोतवाली में IPC की धारा 448,188 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें