यह भी पढ़ेंः सपा के इस दिग्गज नेता ने लोक सभा चुनाव के लिए किया बड़ा एेलान, कार्यकर्ताआें से ये तैयारी करने को कहा यह भी पढ़ेंः VIDEO: आतंकी कनेक्शन को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर ये हुई सुरक्षा की तैयारी पार्टी हार्इकमान कर रहा यह तैयारी बसपा सूत्रों की मानें तो 12 जनवरी को सपा-बसपा गठबंधन के दौरान रालोद का नाम तक नहीं लिया गया था। इससे रालोद नेताआें व कार्यकर्ताआें में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। इस गठबंधन में चार सीटें छोड़ी गर्इ। इनमें दो रायबरेली व अमेठी छोड़ दी गर्इ जबकि दो रालो के लिए छोड़ी थी। अखिलेश व जयंत चौधरी की मीटिंग के बाद अब रालोद बागपत, मुजफ्फरनगर व मथुरा सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। सूत्रों की मानें तो बसपा मायावती के पास पार्टी के शीर्ष नेताआें ने गठबंधन को लेकर इनपुट पहुंचाया, उसमें बसपा हार्इकमान अपनी एक सीट रालोद को देने को तैयार हो गया है। इस वजह गठबंधन की विश्वसनीयता बतार्इ गर्इ है। हालांकि रालोद की पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग है, लेकिन अगर मायावती अपनी एक सीट रालोद को देती हैं तो रालोद चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी।