मेरठ

Meerut: व्यापारियों के आगे झुका प्रशासन, 24 मार्च के बाद पहली बार खोले गए बफर जोन के मुख्य बाजार

Highlights- प्रशासन ने डाली व्यापारियों पर जिम्मेदारी
– एक दिन दायीं तो दूसरे दिन बायीं तरफ की दुकानें खुलेंगी
– सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश

मेरठJun 11, 2020 / 10:53 am

lokesh verma

मेरठ. आखिरकार मेरठ के व्यापारियों की एकता के आगे प्रशासन को झुकना ही पड़ा। प्रशासन ने बाजार खोलने की मांग मानते हुए करीब ढाई महीने बाद व्यापारियों को अनुमति दे दी। गुरुवार से मेरठ के प्रमुख बाजार खुल गए हैं। बता दें कि प्रशासन ने बफर जोन के भीतर बाजारों खोलने की पहली सूची देर रात जारी की थी। डीएम अनिल ढींगरा के अनुसार आबूलेन, लालकुर्ती, सदर बाजार और बेगमपुल बाजार को खोलने की अनुमति दी गई है। बाजार खोलने की अनुमति के साथ ही व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी प्रकार के सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें- Muzaffarnagar: आधा दर्जन रेजिडेंट डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

https://youtu.be/kUOlMw1XB48
दरअसल, सदर बाजार, आबूलेन, बेगमपुल सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सदर बाजार थाने में एसीएम सुनीता सिंह और सीओ कैंट हरिमोहन सिंह ने बैठक की, जिसमें सदर क्षेत्र के बाजारों को खोले जाने, बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्थित रखने और अन्य आवश्यक बातों पर चर्चा की गई। बैठक में आबूलेन व्यापार संघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील दुआ ने अपना-अपना पक्ष रखा।
बैठक के बाद एसीएम ने डीएम को अपनी रिपोर्ट भेजी, जिस पर डीएम ने आदेश जारी करते हुए सदर, लालकुर्ती, आबूलेन और बेगमपुल क्षेत्र के बाजारों को अनुमति दे दी। इसमें भी दायीं और बायीं पटरी के नियमों का ही अनुपालन कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने के लिए सभी मजिस्ट्रेट को इंसीडेंट कमांडर बनाया है।
इस प्रकार खुलेंगे बाजार

– बेगमपुल से चलकर लॉयल बुक डिपो तक की दुकानें (बायीं पटरी) —- रविवार, मंगलवार, शुक्रवार

– बेगमपुल से चलकर लॉयल बुक डिपो तक की दुकानें (दायीं पटरी) —- सोमवार, गुरुवारर, शनिवार
– लालकुर्ती पैठ से माल रोड की तरफ चलकर बड़ा व छोटा बाजार (बायीं पटरी)——- मंगलवार,गुरुवार, शनिवार

– लालकुर्ती पैठ से माल रोड की तरफ चलकर बड़ा व छोटा बाजार (दायीं पटरी)——- बुधवार, शुक्रवार, रविवार
– बेगमपुल से चलकर भैसाली बस स्टैंड तक दिल्ली रोड (बायीं पटरी)——- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार

– बेगमपुल से चलकर भैसाली बस स्टैंड तक दिल्ली रोड (दायीं पटरी)——- बुधवार, शुक्रवार, रविवार

– बेगमपुल से चलकर शिवचौक सदर तक -आबूलेन (बायीं पटरी) मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
– बेगमपुल से चलकर शिवचौक सदर तक -आबूलेन (दायीं पटरी) बुधवार, शुक्रवार, रविवार

– शिव चौक से थाना सदर तक व उससे मिलने वालीं सभी गलियों की दुकानें (बायीं पटरी) — मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
– शिव चौक से थाना सदर तक व उससे मिलने वालीं सभी गलियों की दुकानें (दायीं पटरी) — बुधवार, शुक्रवार, रविवार

Hindi News / Meerut / Meerut: व्यापारियों के आगे झुका प्रशासन, 24 मार्च के बाद पहली बार खोले गए बफर जोन के मुख्य बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.