मेरठ

घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, कई घंटे बाद पहुंच रहीं स्टेशन

Highlights

नौचंदी तीन घंटे लेट तो संगम एक्सप्रेस पांच घंटे लेट पहुंची
ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर रुकने के लिए मजबूर यात्री
वेस्ट यूपी में आने वाले समय में अभी बढ़ सकता है कोहरा

 

मेरठJan 12, 2020 / 11:59 am

sanjay sharma

मेरठ। घने कोहरे (Dense Fog) के कारण ट्रेन (Trains) की रफ्तार थमने लगी है। जिसके चलते मेरठ आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही हैं। कोहरे के कारण रेलवे को भी ठंड का अहसास होने लगा है। शनिवार को नौचंदी (Nauchandi) और संगम एक्सप्रेस (Sangam Express) ने घंटों रुलाया। नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आयी, वहीं संगम पांच घंटे की देरी से मेरठ सिटी स्टेशन रेलवे (Meerut City Railway Station) पहुंची।
यह भी पढ़ेंः कुख्यात योगेश भदौड़ा के साथी की गोलियां बरसाकर हत्या, वेस्ट यूपी में गैंगवार बढ़ने के आसार

मौसम में बदलाव का असर परिवहन पर पड़ने लगा है। शनिवार को रेल यातायात सीधे तौर पर प्रभावित रहा। इलाहाबाद से मेरठ आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से पहुंची। उधर, इलाहाबाद से वाया कानपुर मेरठ पहुंचने वाली संगम एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटे लेट थी। इसके अलावा अंबाला पैसेंजर एक घंटा, उत्कल एक्सप्रेस पौने एक घंटा, शालीमार आधा घंटा तथा अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से सिटी स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 7 दिन बादलों और बौछारों के, फिर मिलेगी ठंड से राहत

सिटी स्टेशन अधीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेन लेट हो रही हैं। गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर सेक्शन पर शनिवार व रविवार को काम होने के चलते रेल आवागमन प्रभावित है। वहीं ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर ट्रेन के लिए कई-कई घंटे यात्रियों को इंतजार में गुजारने पड़ रहे हैं।

Hindi News / Meerut / घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, कई घंटे बाद पहुंच रहीं स्टेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.