यह भी पढ़ेंः शादी के चार साल बाद सूट बनवाने के लिए कहा तो पति ने उसके साथ किया ये, अब पुलिस जांच में जुटी यह भी पढ़ेंः लव मैरिज के बाद हो गर्इ दूसरी बेटी तो पति जच्चा-बच्चा को ही छोड़ गया, अब अस्पताल ने नवजात की मां को दिया यह आॅफर 21 जुलार्इ के बाद आया यह शुभ दिन ज्योतिषाचार्य पंडित महेंद्र शर्मा का कहना है कि इस साल 21 जुलार्इ को भडरिया नवमी के बाद शुभ कार्य बंद हो गए थे। 19 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शुभ कार्य शुरू हो रहे हैं। इसलिए यह एकादशी विवाह का शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए इस दिन ज्यादा विवाह होते हैं। इधर, देवउठनी एकादशी पर विवाह के लिए शहरभर में तैयारियां जोरों पर हैं, क्योंकि सैकड़ों विवाह 18 व 19 नवंबर को होने हैं। शहर में करीब 300 मंडप आैर होटल हैं, इनके अलावा रेस्टाेरेंट, फार्म हाउस व धर्मशाला हैं, जिनमें अधिकतर में बुकिंग हो चुकी है। 18 व 19 नवंबर को विवाह समारोह में शहर आैर देहात में खूब चहल-पहल आैर पार्टियों का दौर रहेगा, एेसे में यहां जाम की स्थिति से भी जूझना पड़ेगा, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है।