यह भी पढ़ेंः बकरीद में कुर्बानी के लिए दो कुंतल का ‘रुस्तम’ तैयार, पहलवान से ज्यादा है डाइट, देखें वीडियो शातिर की यह है असली प्रोफाइल छोटे से कद और कम बाल वाले इस शातिर का नाम विष्णु सिंह उर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा है। इसने अपने कई नाम रखे हैं। इसका दूसरा नाम अंकित सिंह उर्फ राजपूत, राजीव उर्फ शिव निवासी अलीगढ़ भी है। इसने कई राज्यों की दर्जनों लड़कियों को टारगेट किया हुआ था। लड़के की प्रोफाइल पायलट के रूप में देखकर इससे दर्जनों लड़कियां प्रभावित हो गई थी। फिर वह लड़कियों को शादी का प्रलोभन देता था और बातचीत शुरू करता था। इसी बीच मां की तबीयत खराब आदि कोई न कोई बहाना बनाकर लड़कियों से रूपये ऐंठ लेता था। ऐसा उसने कई लड़कियों के साथ किया।
यह भी पढ़ेंः फोर्स की तैनाती के बीच जुमे की नमाज 30 साल बाद नहीं हुई सड़कों पर, इसकी बड़ी वजह आयी सामने, देखें तस्वीरें मेरठ की युवती अपनाया पैंतरा पूछताछ में उसने बताया कि उसके जाल में ऐसी कई लड़कियां फंस चुकी है। वह लड़कियों से करीब 10 लाख रूपये तक ऐंठ चुका है। मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र की ब्यूटी पार्लर संचालिका भी इस जालसाज युवक के चक्कर में फंसी। जालसाज ने पहले लड़की को पायलट बताते हुए रौब गालिब किया। इसके बाद दिल्ली के फाइव स्टार होटल में उसको बुलाकर डिनर करवाया। इसके बाद लग्जरी किराए की कार लेकर उसको मेरठ छोडऩे आया। युवक ने किराये की कार को अपनी कार बताया। मेरठ की युवती से जालसाज कई बार मिला।
यह भी पढ़ेंः आजम खान के बाद अब इस बसपा नेता को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी पायलट लाइसेंस मांगने पर खुली पोल इसके बाद उसने अपनी मां का एक्सीडेंट बताते हुए युवती से एक लाख 60 हजार रूपये ऐंठ लिए। युवती को कुछ शक हुआ तो उसने जालसाज से उसका पायलट लाइसेंस मांगा। इंडिगो का आईकार्ड दिखाने को कहा तो जालसाज युवक युवती को इधर-उधर की बातें बताने लगा। युवती का शक पक्का हो गया। इस पर उसने समाज की परवाह न करते हुए युवक को सबक सिखाने की ठानी। बस यहीं से इस जालसाज युवक की पूरी पोल खुलनी शुरू हो गई। जालसाज को जब पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया तो पता चला कि वह इस तरह सात से ज्यादा युवतियों को अपने जाल में फंसाकर रुपये ऐंठ चुका है।