सीट के लिए युवक की हत्या
ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है। 24 साल का तौहीद सुल्तानपुर के पुरवा का रहने वाला है। वह अंबाला से अपने घर आ रहा था इसी दौरान ट्रेन में बैठे कुछ लोगों से उसकी बहस हो गई। इस हमले में तीनों भाई घायल हो गए। पुलिस उन्हें लेकर जगदीशपुर सीएचसी पहुंची। यहां डॉक्टर ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया है तो वहीं अन्य दोनों भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं लोग दूसरी ट्रेन पकड़कर वहां से फरार हो गए।गले मिलकर रोने लगा भाई
मृतक के भाई ने बताया कि सुबह आठ बजे मेरे पास फोन आया कि आप मुझे लेने आ जाओ, मेरे सीट पर बैठे लोगों से मेरा झगड़ा हो गया है। इसके बाद तौसीफ अपने छोटे भाई तालिब के साथ स्टेशन पहुंचे। दोनों भाई जैसे ही ट्रेन के अंदर दाखिल हुए वह उनसे गले मिलकर रोने लगा। उसकी पीठ से खून बह रहा था। इसके बाद उनकी किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने तीनों भाई पर हमला कर दिया। यह भी पढ़ें