मेरठ

मुझे कोरोना है, कहते हुए कभी कार के आगे लेटा तो कभी पुलिस चौकी में घुसा युवक, पुलिस और लोगों में मचा हड़कंप

Highlights- मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी युवक ने बेगमपुल पर रात में किया हाईवोल्टेज ड्रामा- खुद को कोराेना पॉजिटिव बताकर अस्पताल भिजवाने की मांग- पुलिस और अन्य लोगों में मचा घंटों हड़कंप

मेरठJun 19, 2020 / 11:31 am

lokesh verma

मेरठ. बेगमपुल पर देर शाम एक युवक कार के सामने लेट गया। युवक खुद को कोरोना संक्रमित बता रहा था। युवक का कहना था कि उसे जल्द से जल्द अस्पताल भर्ती कराया जाए। युवक कार के आगे लेटा हुआ था, लेकिन किसी की हिम्मत उसको उठाने की नहीं थी। वह हाथ जोड़कर बार-बार अस्पताल भिजवाने की मांग कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर सड़क से हटाया, लेकिन फिर वह युवक बेगमपुल चौकी में जा घुसा। इसके बाद पुलिसकर्मिंयों के भी हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई और युवक को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। इस दौरान बेगमपुल पर पुलिस और लोगों में हड़कंप मचा रहा।
यह भी पढ़ें- Private Hospital में Covid-19 के इलाज को चुकाने होंगे इतने रुपये, देखें रेट लिस्ट

दरअसल, कंकरखेड़ा निवासी एक युवक गुरुवार शाम बेगमपुल पहुंचा। देखते ही देखते अचानक युवक यहां एक कार के सामने लेट गया। युवक कार के सामने सड़क पर लेट कर हल्ला मचाने लगा कि उसे कोरोना है। उसने बताया कि वह दोपहर को ईव्ज चौराहे पर एक डॉक्टर के पास गया था और वहां थर्मल स्कैनिंग में उसे बुखार बता दिया गया है। इसके बाद वह दो जगह जांच कराने गया, लेकिन जांच नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह युवक को समझा-बुझाकर वहां से हटाया और साइड में बैठने के लिए कहा। इसके बाद युवक सीधे बेगमपुल पुलिस चौकी में जा घुसा। इसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक को समझाया कि बिना जांच पड़ताल के ऐसे हंगामा करना सही नहीं है। इसके बाद युवक को बाहर बुलाकर एक जगह बैठाया गया और एंबुलेंस बुलाई गई।
एसओ सदर बाजार विजय गुप्ता ने बताया कि युवक को फिलहाल मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। एंबुलेंस स्टाफ कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गया था। इसके बाद युवक को बताया कि उसे मेडिकल लेकर जा रहे हैं। पूछा गया कि कहीं टेस्ट कराया है तो युवक ने मना कर दिया।
चौकी कराई सैनिटाइज

युवक खुद को कोरोना संक्रमित बता रहा था और वह बेगमपुल पुलिस चौकी में घुस गया था। इसलिए पूरी चौकी को सैनिटाइज कराया गया। इसके बाद चौकी को करीब एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल रहा और कोई भी रात तक चौकी में नहीं घुसा। इस बारे में एसओ सदर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस चौकी को सैनिटाइज किया गया है।
यह भी पढ़ें- अब यूपी के इन शहरों में भी 15 मिनट में होगी कोरोना की जांच, खर्चने होंगे मात्र 450 रुपये

Hindi News / Meerut / मुझे कोरोना है, कहते हुए कभी कार के आगे लेटा तो कभी पुलिस चौकी में घुसा युवक, पुलिस और लोगों में मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.