मेरठ

450 से अधिक डिस्टेंस कोर्स में किसी एक में बनाए करियर, विषय एक्सपर्टस करेंगे मदद

इस समय शिक्षा और नौकरी एक साथ करना युवाओं की पसंद बन गया है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अधिकांश युवा डिस्टेंस कोर्स के साथ ही नौकरी भी कर रहे हैं। ऐसे युवाओं और छात्रों की मदद के लिए आईएमटीएस उनके करियर में एक बहुमुखी पाठयक्रमों और विषय विशेषज्ञों के साथ आगे आया है। जो करीब 450 से अधिक डिस्टेंस कोर्स उपलब्ध करा रहा है।

मेरठMay 19, 2022 / 06:52 pm

Kamta Tripathi

450 से अधिक डिस्टेंस कोर्स में किसी एक में बनाए करियर, विषय एक्सपर्टस करेंगे मदद

आजकल छात्र और युवा वहां पर अधिक जाना चाहते हैं। जहां पर उसकेा पढ़ाइ के साथ ही अच्छा प्लेसमेंट मिले और इसी के साथ विषय विशेषज्ञ उनकी हर संभव मदद कर सके। ऐसे में आईएमटीएस छात्रों के लिए मदद के तौर पर सामने आया है। आईएमटीएस करीब 35 हजार छात्रों केा अब तक अपने शैक्षिक अनुभव का लाभ देकर उनको रोजगार उपलब्ध करा चुका है। इसी के साथ अब आईएमटीएस ने करीब 450 से अधिक नए दूरस्थ शिक्षा और ओडीएल पाठयक्रमों की घोषणा की है। बता दें कि विदेश तक में युवाओं को शिक्षा देने वाली आईएमटीएस एक ऐसी शैक्षिक संस्था है जहां पर बच्चों को कोर्स करने के साथ ही विशेषज्ञ परामर्शदाताओं के माध्यम से अपना अच्छा करियर बनाने का मौका भी मिलता है।
आईएमटीएस के पास आज 350 से अधिक विशेषज्ञ परामर्शदाता हैं। जो हर साल करीब दस हजार छात्रों को मार्गदर्शन कर उनका करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अनुभवी काउंसलर की बदौलत ही आज भारतीय छात्र ही नहीं बल्कि विदेशी छात्रों भी इसका लाभ उठा रहे हैं और दूरस्थ शिक्षा में दाखिला ले रहे हैं। मात्र चंद शुल्क और बेहतरीन शैक्षणिक सुविधा के साथ यह छात्रों को डिस्टेंस लर्निग में मदद कर रहा है। इसका लक्ष्य सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। चाहे वे किसी भी स्थान पर रहते हो। संस्थान द्वारा शिक्षण के क्षेत्र में नवीन नई दृष्टिकोण के साथ श्रेष्ठ प्रशिक्षकों के जरिए उच्चतम गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। जो छात्रों को अपनी क्षमता तक पहुचने के लिए जरूरी है।
यह भी पढ़े : गन्ने की मिठास के बीच सुगंध बिखेर रही बासमती, किसान खुद उपजा रहे बीज

दूरस्थ शिक्षा में जो नए कोर्स हैं उनमें बीएससी डिस्टेंस एजूकेशन, एमएससी डिस्टेंस एजूकेशन और एमबीए डिस्टेंस एजूकेशन भी हैं। स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। आईएमटीएस से शिक्षा प्राप्त कर कई ऐसे छात्र है जिनको काफी अच्छी कंपनी में जॉब और अच्छी पोजीशन मिली। इसकी ब्रांच नोएडा के अलावा दुबई में हैं। डिस्टेंस के साथ अब ऑनलाइन मोड पर भी छात्रों के लिए पढाई शुरू की है। जो छात्र डिस्टेंस एजूकेशन में भी समय नहीं दे सकते हैं वो कहीं से भी आनलाइन क्लास में भाग ले सकते हैं।

Hindi News / Meerut / 450 से अधिक डिस्टेंस कोर्स में किसी एक में बनाए करियर, विषय एक्सपर्टस करेंगे मदद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.