मेरठ

ICC World Cup 2019: भारत की पाक पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए मदरसे में मांगी गर्इ दुआ, देखें वीडियो

खास बातें

भारत-पाक मैच में अपने मुल्क की जीत के लिए हुर्इ दुआ
मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में है जबरदस्त जोश
135 साल पुराने मदरसे में मांगी गई पाक को हराने की दुआ

मेरठJun 16, 2019 / 03:59 pm

sanjay sharma

ICC World Cup 2019: भारत की पाक पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए मदरसे में मांगी गर्इ दुआ, देखें वीडियो

मेरठ। क्रिकेट मैच कोई भी हो, क्रिकेटप्रेमियों के लिए ये किसी जुनून से कम नहीं है, लेकिन मैच अगर भारत- पाकिस्तान के बीच हो आैर ICC world cup 2019 का मंच हो तो इसका क्रेज ज्यादा बढ़ जाता है। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी तो अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते ही हैं। इसके साथ ही विश्व के सभी देशों की निगाहें इन दोनों दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबले पर टिक जाती हैं। एेसा ही कांटेदार मुकाबला विश्व कप क्रिकेट में रविवार को इंग्लैंड में भारतीय समयानुसार तीन बजे से खेला जा रहा है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी अभी से मैच देखने की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं मंदिरों और मस्जिदों में देश की जीत के लिए पूजा और दुआ की जा रही है। मेरठ के सदर बाजार स्थित 135 साल पुराने मदरसे में भारत की जीत के लिए दुआ की गई।
यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: जानिये, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कहर बरपाने वाले यूपी के इन दो तेज गेंदबाजों में से किसे मिलेगा आज मौका

मदरसे में नमाज के बाद हुर्इ दुआ

रविवार की सुबह मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने नमाज के बाद भारत की जीत के लिए दुआ मांगी। इस दौरान बच्चों ने भारतीय झंडा को लेकर देश की जीत के लिए दुआ मांगी। छात्रों ने दुआ की कि हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को इतना हौसला अता फरमाएं की वे पाक क्रिकेटरों को जबरदस्त तरीके से धूल चटा सके। मदरसे में छात्रों को दुआ कराने वाले मुसुदुर्रहमान शाही जमाली ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि आज हमारा मुल्क मैच जीते। हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान को जोरदार तरीके से हरा दें।
यह भी पढ़ेंः Patrika News@2am: विश्व कप में पाकिस्तानी टीम पर कहर बरपाने को तैयार है यूपी का यह गेंदबाज, 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें

‘हमारे मुल्क की टीम मजबूत’

उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क बहुत ही अच्छा है। हमारे मुल्क की टीम बहुत मजबूत है। यहां सभी जाति और धर्मों के लोग रहते है। छात्रों ने दुआ मांगते हुए अल्लाह से फरमाया की कि उनका मुल्क बेहतरीन तरीके से जीते। हमारे प्यारे मुल्क हिंदुस्तान को कामयाबी फरमाएं। आज के होने वाले मैच में बेहतरीन जीत आता फरमाएं। हम अपने खुदा से दुआ मांगते हैं कि हमारा मुल्क कामयाब हो आैर वह जीते।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / ICC World Cup 2019: भारत की पाक पर जबरदस्त जीत हासिल करने के लिए मदरसे में मांगी गर्इ दुआ, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.