यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: जानिये, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कहर बरपाने वाले यूपी के इन दो तेज गेंदबाजों में से किसे मिलेगा आज मौका मदरसे में नमाज के बाद हुर्इ दुआ रविवार की सुबह मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने नमाज के बाद भारत की जीत के लिए दुआ मांगी। इस दौरान बच्चों ने भारतीय झंडा को लेकर देश की जीत के लिए दुआ मांगी। छात्रों ने दुआ की कि हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को इतना हौसला अता फरमाएं की वे पाक क्रिकेटरों को जबरदस्त तरीके से धूल चटा सके। मदरसे में छात्रों को दुआ कराने वाले मुसुदुर्रहमान शाही जमाली ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि आज हमारा मुल्क मैच जीते। हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान को जोरदार तरीके से हरा दें।
यह भी पढ़ेंः Patrika News@2am: विश्व कप में पाकिस्तानी टीम पर कहर बरपाने को तैयार है यूपी का यह गेंदबाज, 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें ‘हमारे मुल्क की टीम मजबूत’ उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क बहुत ही अच्छा है। हमारे मुल्क की टीम बहुत मजबूत है। यहां सभी जाति और धर्मों के लोग रहते है। छात्रों ने दुआ मांगते हुए अल्लाह से फरमाया की कि उनका मुल्क बेहतरीन तरीके से जीते। हमारे प्यारे मुल्क हिंदुस्तान को कामयाबी फरमाएं। आज के होने वाले मैच में बेहतरीन जीत आता फरमाएं। हम अपने खुदा से दुआ मांगते हैं कि हमारा मुल्क कामयाब हो आैर वह जीते।