यह भी पढ़ेंः इस केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- तब क्या मुस्लिम किसी अन्य स्थान पर कर लेंगे हज यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवार्इ, इतने निलंबित आैर साथ ही क्राइम ब्रांच भी भंग चुनाव परिणाम पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का असर पंडित कैलाश नाथ द्विवेदी के अनुसार चंद्रग्रहण में जब भी कोई परिणाम आता है वो आधा अधूरा ही होता है, इस समय कोई काम बिना रुकावट पूरा नहीं होता। इसके कारण काम में बड़ी रूकावटें आ जाती हैं। पांच राज्यों के आने वाले चुनाव परिणाम में चंद्र ग्रहण के कारण भारी उलट-फेर देखने को मिलेंगे। इसके कारण दो राज्यों तेलंगाना और मिजोरम में छोटे दल सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। कई परिणाम ऐसे भी आ सकते है जिनकी कोई उम्मीद नहीं दिखती। जैसे राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार बनती देख रही है, लेेकिन परिणाम इसके उल्टे भी आ सकते है, वहीं मिजोरम और तेलंगाना में ग्रहण के असर के कारण अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिलेेंगे। ज्योतिष के अनुसार चंद्र ग्रहण चुनाव परिणाम पूर्व में हुए सभी सर्वे को धता बताने वाला होगा। 11 दिसम्बर की दोपहर से रात्रि तक ग्रहण का पूर्ण प्रभाव रहेगा। कई दलों को इस चुनाव परिणाम से झटका लगेगा।