जानकारी के अनुसार थाना परीक्षितगढ़ के गांव दुर्वेशपुर निवासी मिथिलेश पत्नी धीर सिंह का गांव के ही किरण पाल से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मिथिलेश की दो बेटियों की शादी भी हो गई थी। जबकि मिथिलेश के तीन बच्चे छोटे थे। वहीं किरण पाल के भी पांच बच्चों में एक बेटे की शादी हो गई थी। बताया जाता है कि मिथिलेश अब किरण पाल से मिलने से इनकार करती रहती थी। जिससे वह हमसे नाराज रहता था। आज शुक्रवार की सुबह जब मिथिलेश गांव के बाहर गोबर डालने गई तो किरणपाल ने उसे गांव के बाहर रोक लिया। जिसका मिथलेश ने विरोध किया। इसी दौरान किरण पाल ने देसी तमंचे से मिथलेश को गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी मिथिलेश ने हिम्मत नहीं हारी और वह घर की तरफ दौड़ पड़ी।
यह भी पढ़े : encounter in baghpat : पेट्रोल पंप लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश की मौत दो फरार प्रेमी किरणपाल ने उसे फिर दो गोली मार दी। जिससे वह वहीं गिरकर ढेर हो गई। इसके बाद किरण पाल ने भी अपने सिर में तमंचा सटाकर गोली मारकर जान दे दी। उसके वह किरनपाल मृत मिथलेश के ऊपर ही गिर गया। घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी देहात केशव कुमार के अलावा सीओ सदर देहात पूनम सिरोही और फॉरंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली।