यह भी पढ़ेंः Ganga Dussehra 2019: 75 साल बाद बन रहे ये 10 दिव्य योग, गंगा स्नान आैर दान से बदल जाएगी किस्मत आखिरी ‘बड़ा मंगल’ 11 जून को ज्येष्ठ माह 19 मर्इ से 17 जून तक है। इस माह में आने वाले मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ कहते हैं। अभी तक 21 व 28 मर्इ आैर 4 जून को ‘बड़ा मंगल’ मनाए गए हैं। ज्येष्ठ माह का आखिरी मंगल 11 जून को है। हनुमान भक्त इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूर्जा-अर्चना करने से भगवान अपने भक्तों को हर संकट से बचाते हैं आैर कर्इ गुना फल की प्राप्ति होती है। एक साथ कर्इ मनोकामनाआें की पूर्ति करते हैं। इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त जगह-जगह भंडारे भी लगाते हैं।
यह भी पढ़ेंः Nirjala Ekadshi 2019: इस एकादशी पर करेंगे ये अचूक उपाय तो बनेंगे बिगड़े काम इसलिए महत्वपूर्ण है यह पर्व एेसी मान्यता है कि श्री हनुमान जी पहली बार अपने आराध्य देवता श्रीराम से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही मिले थे। इसलिए ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ के रूप में मनाते हैं। मंगलवार वैसे भी हनुमान जी का दिन माना जाता है, इसलिए ज्येष्ठ माह के मंगलवार पर हनुमान जी का कर्इ गुना आशीर्वाद प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ेंः Video इस शक्तिपीठ में चोरी करने से हाेती है पुत्ररत्न की प्राप्ति, माँ चूड़ामणि के वरदान से भरती है गोद इस दिन एेसे करें पूजा ज्योतिषाचार्य पंडित महेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं कि 11 जून को ‘बड़ा मंगल’ है। इस दिन श्री हनुमान जी का व्रत आैर चोला चढ़ाना सर्वश्रेष्ठ होता है। उनकी विधि-विधान से पूजा करने पर सुख-समृद्धि आैर हर संकट कट जाता है। उन्होंने बताया कि ‘बड़ा मंगल’ के दिन श्री हनुमान जी को श्रद्धाभाव के साथ गुड़, चना, मीठी पूड़ी, बेसन लड्डू, बूंदी लड्डू, गुलदाने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। गरीबों को अन्न आैर जल दान से हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद मिलता है। इस दिन हनुमान जी की उत्तरमुखी, दक्षिणमुखी, पंचमुखी आैर पश्चिममुखी हनुमान जी की मूर्ति की पूजा-अर्चना करते हैं।