यह भी पढ़ेंः देवर ने की छेड़छाड़ तो पत्नी को मायके छोड़ आया, फिर फोन पर कह दिया तलाक…तलाक…तलाक घटना मंगलवार की शाम करीब सात बजे की है। उत्तराखंड के सराफा व्यापारी का पुत्र जेवरातों की डिलीवरी लेने के लिए मेरठ आया हुआ था। डिलीवरी लेने के बाद उसने घंटाघर से रोडवेज बस अड्डे के लिए रिक्शा किया। जिला अस्पताल के सामने पीछे से बाइक पर दो युवकों ने उसे रोका। खुद को पुलिस वाले बताकर एक ने अपना आईकार्ड दिखाया और बैग की तलाशी लेने की बात कही।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: पेड़ का विवाद पहुंचा अदालत, कचहरी से लौटते समय महिलाओं से मारपीट, गाड़ी में खींचने का प्रयास तलाशी लेने के बाद युवकों ने गलतफहमी की बात कहकर उसे जाने कहा। सराफा व्यापारी दूसरी रिक्शा से बस अड्डे की ओर चल दिया। कुछ दूर जाने पर उसे शक हुआ तो उसने बैग चेक किया। बैग से जेवरात गायब मिले। व्यापारी ने स्थानीय सराफा व्यापारी को फोन करके पूरी घटना बताई। वहां पहुंचे सराफा व्यापारियों ने पीडि़त से रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही, लेकिन पीडि़त व्यापारी इतनी दहशत में था कि बिना रिपोर्ट दर्ज कराए उत्तराखंड लौट गया। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि कोई घटना हुई है तो व्यापारी तहरीर दे, पुलिस कार्रवाई करेगी।