मेरठ

लॉकडाउन ने शादियों पर लगाया लम्बा ब्रेक, अब करना होगा सर्दियों तक इंतजार

Highlights
– बुकिंग कैंसिल होने से बैंकेट हाल संचालकों को करोडों का नुकसान – जुलाई से 15 नवंबर तक नहीं है कोई शुभ महूर्त – लॉकडाउन की वजह से बैंक्वेट हॉल में मई-जून की बुकिंग भी हो रही कैंसिल

मेरठApr 17, 2020 / 12:50 pm

lokesh verma

मेरठ. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और लॉकडाउन के चलते कई आवश्यक कार्य चाहते हुए भी नहीं किए जा रहे हैं। दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले वैवाहिक जोड़ों को अभी सर्दियों तक का इंतजार करना होगा। मई-जून में शादी के मुहूर्त हैं, लेकिन तैयारियों पर जिला प्रशासन की सख्ती के चलते हर कोई इन मुहूर्त की तिथियों को आगे बढ़ा रहा है। जानकारों की मानें तो एक जुलाई से 25 नवंबर तक के लिए देवता शयन में चले जाएंगे। इस दौरान भी शुभ मुहूर्त नहीं हैं।
पहले लोग मान रहे थे कि 14 अप्रैल के बाद कुछ छूट मिल सकती है, लेकिन लॉकडाउन 2 को अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आगे भी कुछ पता नहीं है, जिससे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन ने शादी के मुहूर्त का संतुलन भी बिगाड़ दिया है। रीति-रिवाज, नक्षत्र और शुभ मुहूर्त के चलते मई और जून माह को शादियों के अनुकूल माना जाता है। मार्च और अप्रैल माह के शुभ मुहूर्त को लोगों ने आगे के लिए बढ़ा दिया है। बैंकेट हॉल, कैटरिंग, बाजा और घोड़ा बग्गियों वालों को लॉकडाउन खुलने और हालात सामान्य होने का आश्वासन देकर तिथि आगे बढ़ाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- Weather Alert: फिर बदलेगा मौसम गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी

लाकडाउन का समय 3 मई तक हो जाने से बड़ी संख्या में लोग मई और जून में प्रस्तावित वैवाहिक समारोह की तिथियां आगे बढ़ा रहे हैं। स्थिति सामान्य न होने पर मई और जून में वैवाहिक समारोह नहीं हो पाए इन्हें सर्दियों तक इंतजार करना होगा। पंडित सैमवाल बताते हैं कि जुलाई से चतुर्मास लग जाएगा जो नवंबर तक चलेगा। ऐसे में चतुर्मास के बाद नवंबर और दिसंबर में गिनती के ही शुभ मुहूर्त हैं। मई-जून में शादी नहीं हो पाई तो इन जोड़ों को दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।
पंडित कमलेश्वर सैमवाल ने बताया कि अप्रैल माह में पांच अथवा छह ही लग्न के शुभ मुहूर्त थे। वहीं इसके बाद 31 मई से 9 जून तक शुक्र अस्त रहेंगे, जिसके चलते वैवाहिक आयोजन नहीं हो सकेंगे। एक जुलाई से देवशयनी एकादशी से चतुर्मास शुरू हो जाएगा जो 25 नवंबर तक जारी रहेगा।
मई और जून में शादियों की तैयारियों पर लग गया ब्रेक

पंडित सैमवाल बताते हैं कि जुलाई से 15 नवंबर तक नहीं हैं कोई शुभ मुहूर्त। अप्रैल और मई माह के शुभ मुहूर्त में होने वाले वैवाहिक तिथियों को लोग आगे बढ़ा रहे हैं। एक जुलाई से 25 नंवबर तक देवता शयन में होने के चलते शादियां नहीं हो पाएंगी। फिर दिसंबर में 14 दिनों से शुभ मुहूर्त हैं।
ये हैं विवाह मुहूर्त

मई : एक से चार, छह तथा 13, 17, 19, 23 व 24
जून : 13 से 15 तथा 25 से 30
नवंबर : 26 और 29, 30
दिसंबर : एक, दो और छह से 11 और 13
मेरठ में है ये स्थिति

मेरठ जिले में कुल मिलाकर 1500 बैंक्वेट हाल और फार्म हाउस हैं, जो कि नवंबर से ही बुक होने शुरू गए थे। मेरठ मंडप एसोसिएशन के विपुल सिंघल ने बताया कि इससे अकेले बैंक्वेट हालों और फार्म हाउसों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। लोगों ने अपनी बुकिंग कैसिल करा दी है। जून की जो बुकिंग थी वे भी अब कैंसिल हो रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी बैंक्वेट हाल और फार्म हाउस में 80 प्रतिशत शादी तिथियों की बुकिंग हो चुकी थी, जो कि अब कैंसिल हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच आई राहत भरी खबर, खत्म होंगे ये कोराना हॉटस्पॉट

Hindi News / Meerut / लॉकडाउन ने शादियों पर लगाया लम्बा ब्रेक, अब करना होगा सर्दियों तक इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.