मेरठ

Lok Sabha Election Meerut: 18 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट के लिए पहले चरण के अंतर्गत 11 अप्रैल को होगा मतदान
 

मेरठMar 11, 2019 / 01:43 pm

sanjay sharma

Lok Sabha Election Meerut: जनपद के 18 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मेरठ। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनावी तैयारियों के साथ राजनैतिक दल अपने-अपने चुनावी रण क्षेत्र में उतरने की तैयारी में हैं। इन दलों को इस बार उम्मीद है कि वे मतदाताओं को रिझाने में कामयाब होंगे। इसी उम्मीद के साथ मतदाताओं पर डोरे डाले जा रहे हैं। मेरठ लोकसभा क्षेत्र में दो जिले आते हैं। मेरठ के अलावा दूसरा जिला हापुड़ है। जिसे मेरठ-हापुड़ लोकसभा के नाम से जाना जाता है। बात करें मेरठ जिले के मतदाताओं की तो मेरठ जिले में कुल 18 लाख 66 हजार मतदाता हैं, यानी ये मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें हापुड़ जिले के भी तीन लाख 49 हजार मतदाता शामिल हैं। पहले चरण के अंतर्गत मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा।
यह भी पढ़ेंः आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, इनके खिलाफ उतार दी पुलिस

सात विधानसभाओं का क्षेत्र है मेरठ

मेरठ लोकसभा क्षेत्र में सात विधान सभाएं आती हैं। जिनमें मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण, किठौर, सिवालखास, हस्तिनापुर और सरधना शामिल हैं। बता दें कि मेरठ की तीन विधान सभाएं दूसरे जिलों की लोकसभा में शामिल हैं। यानी कि मेरठ विधानसभा के वोटर दूसरे जिलों के सांसद का भविष्य तय करेंगे।
सिवालखास है बागपत में आैर हस्तिनापुर बिजनौर में

2009 में हुए चुनावी परिसीमन के आधार पर मेरठ की सिवालखास विधानसभा बागपत लोकसभा में चली गई। इसके साथ ही बिजनौर लोकसभा में हस्तिनापुर विधानसभा और मेरठ की सरधना विधानसभा पड़ोसी जिला मुजफ्फरनगर में पहुंच गई है।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर आयोग का रहेगा ये सख्त पहरा

तीनों विधान सभाओं में हैं दस लाख वोट

जो तीन विधानसभाएं दूसरे अन्य जिलों की लोकसभा सीटों में मिलाई गई हैं। मेरठ जिले की इन तीनों विधानसभा में करीब 10 लाख वोटें हैं।
यह भी देखेंः VIDEO: Lok Sabha Election: अब प्रत्याशी नहीं खर्च पाएंगे 70 लाख रुपये से ज्यादा

कहां कितनी वोटें

मेरठ के विधान सभाओं की बात करें तो पहले नंबर पर आती है किठौर विधानसभा, जहां पर पुरूष मतदाताओं की संख्या 7,93,216 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,57,412 हैं वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की 23 संख्या मिलाकर इस विधानसभा में कुल 3,50,628 मतदाता हैं। वहीं मेरठ कैंट में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,23,072 महिला मतदाता 1,89,548 आैर थर्ड जेंडर 52 हैं। कुल मेरठ कैंट में कुल मतदाता 4,12,765 हैं। मेरठ शहर में कुल मतदाताओं की संख्या 3,04,002 हैं। जिनमें पुरूष 1,66,267 के अलावा महिला मतदाता 1,37,713 आैर थर्ड जेंडर 22 है। मेरठ दक्षिण विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 4,49,576 है। जिसमें पुरूष मतदाता संख्या 2,46,577 जबकि महिला मतदाता 2,02,978 व थर्ड जेंडर 21 हैं। वहीं हापुड़ विधानसभा में 1,89,667 पुरूष मतदाता, 1,59,884 महिला मतदाता और 13 थर्ड जेंडर के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 3,49,564 है।
मेरठ लोकसभा में कुल मतदाता

मेरठ लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 18,66,558 हैं। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 10,18,799 आैर महिला मतदाताओं की संख्या 8,47,628 है। वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 131 है।

Hindi News / Meerut / Lok Sabha Election Meerut: 18 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.