टिकट मिलने के बाद अतुल प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव को हार्दिक धन्यवाद ! जिन्होंने मेरठ की महान जनता का आवाज़ बुलंद करने का एव सेवा का मौका दिया ! हम सब मिलकर ग़रीब-नौजवान-किसान के हक़ एव न्याय के लिये निरंतर संघर्ष करेंगे !’
अतुल प्रधान छात्र जीवन से राजनीति करते आ रहे हैं, लेकिन उनका जनता के मुद्दों पर संघर्ष करना और जूझने के साथ सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नजदीकी काम आई। अब सपा ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर गुर्जर कार्ड खेलकर अंतिम क्षणों में राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
बता दें कि सपा ने पहले इस सीट पर अनुसूचित जाति के चेहरे पर दांव लगाते हुए भानु प्रताप सिंह एडवोकेट को प्रत्याशी बनाया था। उनकी घोषणा के बाद से ही स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया था। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने मेरठ में उम्मीदवार बदल दिया।