गुरुवार को सरधना में बदमाशों ने एलएलबी के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। सरधना थाना क्षेत्र के गांव भामोरी गांव में हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।
रास्ते के विवाद पर कहासुनी फिर हत्या
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात रास्ते को लेकर विवााद के बाद आरोपियों की एलएलबी के छात्र से कहासुनी हुई थी। इसके बाद दो सगे भाइयों ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दे डाला।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात रास्ते को लेकर विवााद के बाद आरोपियों की एलएलबी के छात्र से कहासुनी हुई थी। इसके बाद दो सगे भाइयों ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दे डाला।
सीने से सटाकर मारी गोली
आरोपियों ने भमोरी गांव के बाहर एलएलबी के छात्र को गोली मारी। जिस समय आरोपियों ने छात्र को गोली मारी वह अपनी डेयरी पर था। इसी दौरान आरोपी पिता-पुत्रों ने छात्र के सीने से सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से छात्र जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें