इस वजह से अभी मौसम में परिवर्तन 10 अक्टूबर के बाद ही पूरी तरह से हो सकेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को दहशरा वाले दिन मेरठ और एनसीआर के जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इस दौरान आज सुबह सूरज के तेवर कुछ तेज दिखाई दिए हैं। दिन में उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। हवा में नमी का स्तर 68 से 79 फीसदी रहा।
यह भी पढ़ें
Communicable Disease Campaign : मेरठ में 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने उतारी टीमें
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 4 और 5 अक्टूबर को दिन में काले बादल छाए रहेंगे व हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि मेरठ के आसपास के ग्रामीण इलाकों में तापमान में कमी के साथ ही सुबह के समय हल्की सर्दी की आहट होने लगी है।