दोनों दोस्तों के कहर बनकर टूटी बिजली
बागपत में बिजली गिरने से दो दोस्तों में एक की मौत हो गई और दूसरा झुलस गया। यमुना किनारे खेत में काम कर रहे दो दोस्तों पर बिजली गिरी। बागपत के मोहल्ला देशराज का रहने वाला अलबख्श और फुरकान गहरे दोस्त थे। अलबख्श और फुरकान यमुना किनारे खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश होने से दोनों एक झोपड़ी में घुस गए। आसमान में तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली अलबख्श और फुरकान पर गिरी।
बागपत में बिजली गिरने से दो दोस्तों में एक की मौत हो गई और दूसरा झुलस गया। यमुना किनारे खेत में काम कर रहे दो दोस्तों पर बिजली गिरी। बागपत के मोहल्ला देशराज का रहने वाला अलबख्श और फुरकान गहरे दोस्त थे। अलबख्श और फुरकान यमुना किनारे खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश होने से दोनों एक झोपड़ी में घुस गए। आसमान में तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली अलबख्श और फुरकान पर गिरी।
यह भी पढ़ें