यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ सीएम योगी के आदेश पर फिर कसा शिकंजा
मेरठ (Meerut) के पांडव नगर में स्थित एलआईसी की मेन ब्रांच में तैनात एडीओ संजय शर्मा का कहना है कि ये पॉलिसी एक निश्चित अवधि के लिए होती हैं। जैसे कोई 20 या 25 या कोई 30 साल के लिए होती है। इनका लिमिटेड टाइम पीरियड होता है। कई पॉलिसी एक साथ शुरू की गई, जिनका अब टाइम पीरियड खत्म हो गया है। वहीं, खुर्जा (Khurja) एलआईसी ब्रांच के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को ये प्लान बंद हुए थे, लेकिन उसी नाम के साथ ये पॉलिसी 1 फरवरी को दोबारा लॉन्च की गई हैं। इन सभी स्कीमों का नाम वहीं रहेगा, बस नंबर बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इसमें कुछ अतिरिक्त फायदे भी दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कि नवंबर 2019 में उन लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने को कहा गया था, जो नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के हिसाब से नहीं थे।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर को लगेंगे पंख, रैपिड रेल के लिए फिर मिले 2487 करोड़ रुपये
इन पॉलिसियों को किया गया है रिलॉन्च
एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान, एलआईसी आधार स्तंभ, एलआईसी जीवन उमंग, एलआईसी आधार शिला, एलआईसी बीमा श्री, एलआईसी जीवन शिरोमणि, एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लस (यूलिप), एलआईसी माइक्रो बचत, एलआईसी न्यू ग्रुप सुपरएन्युएशन कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान), एलआईसी प्रीमियम वेवर राइडर (राइडर), एलआईसी न्यू ग्रुप लीव इनकैशमेंट प्लान (ग्रुप प्लान), एलआईसी न्यू ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान), एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान, एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, एलआईसी न्यू मनी बैक-20 साल, एलआईसी अनमोल जीवन-II, एलआईसी न्यू जीवन आनंद, एलआईसी न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान, एलआईसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, एलआईसी जीवन तरुण, एलआईसी जीवन लक्ष्य, एलआईसी न्यू जीवन मंगल प्लान, एलआईसी जीवन लाभ प्लान