यह भी पढ़ेंः VIDEO: मुठभेड़ में पुलिस की गोली का शिकार हुआ बदमाश यह भी पढ़ेंः VIDEO: पुलिस ने पियक्कड़ों के खिलाफ चलाया अभियान ठेले वाले का फोन लेकर काल किया सरधना थाना क्षेत्र की सात वर्षीय बच्ची शहर के एक प्रतिष्ठित कान्वेंट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। वह रोजाना मेरठ-सरधना रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस से स्कूल आती-जाती है। बुधवार दोपहर को छुट्टी के बाद घर जाने के लिए वह बेगमपुल स्थित सरधना बस अड्डे पर पहुंची। वहां मेरठ-हर्रा रूट पर चलने वाली बस के कंडक्टर ने उसके साथ अश्लीलता शुरू कर दी। छेड़छाड़ करते हुए उसे अकेले में बुलाया और फिर जबरन हाथ पकड़कर खींचने लगा। इस पर छात्रा ने शोर मचा दिया आैर अपने परिवार के लोगों को फोन कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी कंडक्टर को दबोच लिया। उसकी पहचान शामली के गांव लिसाड़ निवासी अनुज चौधरी के रूप में हुई है। घटना के बाद बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए एक ठेले वाले के मोबाइल से अपने ताऊ को फोन कर दिया। मोदीपुरम निवासी ताऊ अन्य परिजनों के साथ थोड़ी ही देर में पहुंच गए। परिजन आरोपी की धुनार्इ करने के बाद उसे पकड़कर लालकुर्ती थाने ले गए। बच्ची खुद को थाने में असहज महसूस कर रही थी, लेकिन पुलिस ने घटना की जानकारी लेना तक मुनासिब नहीं समझा। करीब ढाई घंटे टालमटोल के बाद सदर बाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि आरोपी बस कंडक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।