इससे पहले मेरठ के पल्लवपुरम में तेंदुआ दिखाई दिया था। जिसे बड़ी मशक्कत के पास पकड़ा था और उसको शिवालिक के जंगल में छोड़ा गया था। अब मेरठ के कैंट इलाके के रूड़की रोड में तेंदुआ दिखने की सूचना है। क्षेत्र में तेंदुआ की सूचना से दहशत मच गई है। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने फोन पर जानकारी दी कि इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया है। तेंदुआ दिखाई देने वाली जगह रूड़की रोड बताई जा रही है। हालांकि वहां पर चारों ओर सेन्य क्षेत्र है और जंगली इलाका है। संभावना है कि अगर तेंदुआ रहा होगा तो वह जंगल की ओर निकल गया होगा। लेकिन एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम को लगा दिया गया है।
वहीं तेंदुआ आने के संभावित इलाके में पिजरा लगाया गया है। तेंदुए की तलाश में विभाग की कई टीमें कैंट इलाकों में तलाश रही हैं। बताया जा रहा है कि कैंट के रुड़की रोड स्थित सैन्य इलाके में तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी वन विभाग को दी गई थी। डीएफओ राजेश कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में छानबीन शुरू कर दी है। वन विभाग ने तेंदुए की धरपकड़ के लिए पिंजरा लगाया है और कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। हालांकि अभी तक तेंदुआ की पुष्टि नहीं हो पाई है।