यह भी पढ़ें- गाय लेकर ससुराल जा रहे पति-पत्नी नदी में डूबे, तैरकर घर पहुंची गाय दरअसल, रिठानी के छात्र आकाश हत्याकांड को एक माह होने जा रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारोपी पशु चिकित्सक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने पहले ही कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया था। जैसे ही रिठानी की सैकड़ों महिलाएं कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने को निकली तो वहां पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब महिलाएं नहीं मानी तो मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उन्हें दौड़ा दिया।
ये था मामला बता दें 11 जनवरी को रिठानी निवासी छात्र आकाश को पड़ोसी डॉ. प्रदीप के परिजनों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिसके बाद 29 जनवरी को आकाश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पीड़ित परिवार ने पंचायत कर पुलिस से आरोपियाें को गिरफ्तार करने की मांग की। इस पर पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए परिजनों से तीन दिन की माेहलत मांगी, लेकिन आज तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे नाराज रिठानी की सैकड़ों महिलाएं कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के लिए निकली थी, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें पहले ही खदेड़ दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने 82 सीआरपीसी में कार्रवाई की है। साथ ही दंपती पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। आरोपियाें को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।