मेरठ

लेडी सिंघम ने ‘भारत बंद’ को मेरठ में इस तरह दिखाया आइना!

दो अप्रैल के बंद में शहर के जिन स्थानों पर बवाल हुआ था वहां कड़ी निगरानी, हर बाजार में फोर्स तैनात, स्कूल-कालेज खुले
 
 

मेरठApr 10, 2018 / 04:05 pm

sanjay sharma

मेरठ। मंगलवार को कुछ संगठनों के सोशल मीडिया पर ‘भारत बंद’ के अाह्वान को मेरठ ने आइना दिखा दिया है। दस अप्रैल को सामान्य दिनों की तरह स्कूल-कालेज आैर व्यापारिक प्रतिष्ठान खुुले आैर इंटरनेट सेवा भी सामान्य रही। शहर में बंद का असर नहीं दिखा, तो इसकी तैयारी बड़े जबरदस्त तरीके से की गर्इ थी। लेडी सिंघम एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि ‘भारत बंद’ का जो मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहा था, उसके मद्देनजर हमने पूरा तैयारी कर रखी है आैर सबकुछ सामान्य है, क्योंकि हमने शहर के मेन प्वाइंट्स पर फोर्स तैनात की।
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर ‘भारत बंद’ से यहां प्रशासन अलर्ट, दिनभर समझाते रहे लोगों को

दो अप्रैल के स्थानों को ध्यान में रखा

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि सोशल मीडिया के ‘भारत बंद’ के दौरान दो अप्रैल को शहर में जिन स्थानों पर अधिक बवाल हुआ था आैर दिक्कतें आयी थी, वहां फोर्स तैनात किया गया। जबरदस्ती बाजार बंद करवाने की कोशिश की गर्इ तो उसके लिए हर बाजार में फाेर्स तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि आएएफ की तीन, पीएसी की साढ़े चार कंपनियां तैनात की गर्इ हैं। इनके अलावा सिविल पुलिस, रिजर्व फाेर्स भी मुस्तैद किया गया है। कहीं से भी कोर्इ गड़बड़ी के लिए रिजर्व फोर्स आैर क्यूआरटी तैयार की गर्इ। लेडी सिंघम एसएसपी ने कहा कि इनके अलावा मेरे साथ तमाम अफसर भी राउंड पर लगे रहे, इसलिए ‘भारत बंद’ के अंतर्गत बंद जैसी कोर्इ स्थिति जनपद में नहीं है।
सबकुछ रहा है सामान्य

एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि स्कूल-कालेज आैर सभी बाजार नियत समय पर सामान्य रूप से खुले हैं। हमारी कोशिश यही रही कि बंद की बात सुनकर लोग परेशान न हों आैर सामान्य तौर पर ही इस दिन को भी लें। उन्होंने कहा कि लोग भ्रामक प्रचार से बचें आैर कुछ गलत लगता है तो हमें बताएं।
यह भी पढ़ेंः 12 साल पहले कंज्यूमर मेला खत्म होने के चंद मिनट पहले हुआ था वह दर्दनाक हादसा…

Hindi News / Meerut / लेडी सिंघम ने ‘भारत बंद’ को मेरठ में इस तरह दिखाया आइना!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.