मेरठ

महिला ने पति को भेजा ऐसा मैसेज, पार्लर में पहुंचा तो उड़ गए होश

Highlights:
-ब्यूटीपार्लर संचालिका ने कर लिया पंखे से लटककर सुसाइट -मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा -मृतक युवती का पति से चल रहा था काफी समय से विवाद

मेरठJul 03, 2020 / 02:35 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने अपने पति को मैसेज किया जिसमें लिखा था कि कमरे की चाबी स्टोर वाले भाई के पास है, अलमारी में गहने और 90 हजार रूपये रखे हैं ले लेना। पति ने मैसेज को गंभीरता से नहीं लिया और इसको पढ़कर पत्नी को कोई जवाब भी नहीं दिया। गुरूवार को देर शाम ब्यूटी पार्लर संचालिका ने अपने पार्लर में ही पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे मृतका के पति से पुलिस ने पूछताछ की। पति ने पत्नी द्वारा भेजे गए मैसेज पुलिस को दिखाए।
यह भी पढ़ें

Chinese खिलौनों को योगी सरकार ने दिया बड़ा झटका, जल्द बनाई जाएगी शानदार Toy City

दरअसल, मुरादाबाद के लाजपत नगर निवासी मोनिका त्यागी ने मेरठ के गायत्री हाइट निवासी शेखर त्यागी से 17 साल पहले शादी की थी। पिछले कुछ महीने से विवाद के चलते दंपति अलग-अलग रह रहा था। मोनिका श्रद्धापुरी और शेखर गायत्री हाइट में रह रहा था। दिसंबर-2019 में मोनिका ने नटेशपुरम में एक दुकान में ब्यूटी पार्लर खोला था। इस दुकान का किराया 5800 रुपये और मकान का किराया 2500 रुपये प्रति माह था।
यह भी पढ़ें

कोरोना काल में नव नियुक्त सपा जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत, भाजपा पर साधा निशाना

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से वह मकान-दुकान का किराया नहीं दे पा रही थी। इस वजह से तनाव में थी। इसके चलते गुरुवार शाम मोनिका ने ब्यूटी पार्लर के अंदर पंखे से लटककर जान दे दी। काफी देर तक ब्यूटी पार्लर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मोनिका के पति को सूचित किया। वह पुलिस लेकर मौके पर आया। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Hindi News / Meerut / महिला ने पति को भेजा ऐसा मैसेज, पार्लर में पहुंचा तो उड़ गए होश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.