यह भी पढ़ें
Chinese खिलौनों को योगी सरकार ने दिया बड़ा झटका, जल्द बनाई जाएगी शानदार Toy City
दरअसल, मुरादाबाद के लाजपत नगर निवासी मोनिका त्यागी ने मेरठ के गायत्री हाइट निवासी शेखर त्यागी से 17 साल पहले शादी की थी। पिछले कुछ महीने से विवाद के चलते दंपति अलग-अलग रह रहा था। मोनिका श्रद्धापुरी और शेखर गायत्री हाइट में रह रहा था। दिसंबर-2019 में मोनिका ने नटेशपुरम में एक दुकान में ब्यूटी पार्लर खोला था। इस दुकान का किराया 5800 रुपये और मकान का किराया 2500 रुपये प्रति माह था। यह भी पढ़ें