मेरठ

‘ठेके पर बिकी शराब तो दुकान में लगा देंगे आग’

Highlights:
-शराब का ठेका खोलने पर लॉकडाउन में सड़कों पर उतरीं महिलाएं -ठेकेदार से महिलाओं ने की धक्कामुक्की -कई घंटे महिलाओं ने ठेके के सामने किया हंगामा

मेरठJul 26, 2020 / 01:13 pm

Rahul Chauhan

,,

मेरठ। मेरठ में लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, महिलाओं ने शराब के ठेकेदार को दो टूक कह दिया है कि अगर शराब की ब्रिकी की गई तो दुकान में आग लगा दी जाएगी। दरअसल, थाना मेडिकल क्षेत्र स्थित शेरगढ़ी स्थित पैठ रोड पर एक अंग्रेजी शराब का नया ठेका खुला है।
यह भी पढ़ें

बिल्डर से रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल के साथ मर्सडीज कार बरामद

शनिवार को ठेकेदार दुकान में माल रखवा रहा था। यह जानकारी आसपास की महिलाओं को लगी तो वे एकत्र होकर वहां पहुंच गई। महिलाओं ने ठेके के सामने हंगामा शुरू कर दिया। ठेकेदार ने विरोध किया तो उसको मारपीटकर भगा दिया गया। सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही। पुलिस ने किसी तरह से हालात संभाले और महिलाओं को शांत कर घर भेजा।
यह भी पढ़ें

मुस्लिम बहनों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, अयोध्या भेजी जाएगी रामलला के लिए बनाई स्पेशल राखी

आरोप है कि महिलाओं का दुकान मालिक ने विरोध किया तो उससे मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। महिलाओं का कहना था कि शराब की दुकान क्षेत्र में खुलने से महिलाओं और लड़कियों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा। शराबी सड़कों पर घूमते रहेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारी को दे दी गई है। फिलहाल मामला शांत करा दिया गया है।

Hindi News / Meerut / ‘ठेके पर बिकी शराब तो दुकान में लगा देंगे आग’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.