यह भी पढ़ें
Krishna
Janmashtami 2018: अभी भी संशय में है लोग, यहां जाने, कौन किसी तारीख को मनाएगा कृष्ण जन्माष्टमी चांदी और लड़की के हिंडोले 150 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक के हिंडोले बाजार में उपलब्ध हैं। आपकी जैसी जेब, उसी तरह का हिंडोला आप बाजार से ले सकते हैं। बाजार में हिंडोले छाए हैं। चांदी की पॉलिश वाले छह इंच से दो फुट ऊंचे हिंडोले की मांग अधिक है। लडडू गोपाल और राधा कृष्ण की प्रतिमाओं की पोशाक ज्यादा बिक रही हैं। यह भी पढ़ें
इन गानों के बिना अधूरी है जन्माष्टमी, बॉलीवुड ने भी अपने गानों से कृष्ण के नटखट अंदाज को घर-घर पहुंचाया
वृंदावन की पगड़ी और राजकोट का झूला महानगर में कन्हैया के जन्म के लिए पूरी पोशाक ही नई खरीदी जाती है। वृंदावन की पगड़ी और राजकोट के विशेष झूले की बाजार में ज्यादा डिमांड है। बांसुरी और रेशम का गद्दा, सोफा, तकिया, मोरपंख, मुकुट और मोतियों की माला ग्राहकों को लुभा रही है। 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पोशाक दुकानों पर उपलब्ध है। वहीं ड्रेस से लेकर बांसुरी तक का पूरा सेट 500 रुपये से 11000 रुपये के बीच है। बाजार में इस बार बहुत कुछ नया है। एक तो भगवान कृष्ण के लिए बाजार में पीतल से निर्मित इलेक्ट्राॅनिक पंखे भी उपलब्ध हैं। इन पंखों की कीमत 500 से लेकर 600 रुपये तक है। ये ग्राहकों को लुभा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार इस पंखे की डिमांड ज्यादा होगी। ये भगवान को ठंडी हवा देंगे। यह भी पढ़ें