मेरठ

Amarnath Yatra-2021: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से हुई शुरू

Highlights- Amarnath Yatra 2021 के लिए पीएनबी और यस बैंक की शाखाओं में होगा पंजीकरण- आगामी 28 जून से 22 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा- बालटाल और पहलगाम दोनों रूट से होगा संचालन

मेरठApr 01, 2021 / 12:39 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ के दर्शन के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू हो गया है। मेरठ में पीएनबी और यस बैंक की शाखाओं में इसके लिए पंजीकरण किया जा रहा है। 56 दिवसीय अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2021) पहलगाम और बालटाल मार्गों से 28 जून को शुरू होगी और 22 अगस्त को समाप्त होगी। यात्रा के दौरान सभी प्रकार के कोविड-19 (Covid 19) प्रोटोकॉल लागू होंगे और सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक 600 साल पुराने नौचंदी मेले पर कोरोना संकट

पीएनबी शास्त्रीनगर के मैनेजर राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पंजीकरण के लिए प्रक्रिया के बारे में विवरण, आवेदन पत्र और बैंक की शाखाओं की सूची पूरे पते के साथ बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिकृत डॉक्टरों या चिकित्सा संस्थानों द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ही पंजीकृत बैंक शाखाओं में स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। बिना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के यात्रा का पंजीकरण नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अमरनाथ गुफा बहुत ऊंचाई पर स्थित है और यात्रा कठिन है। इसलिए चिकित्सीय प्रमाण पत्र जरूरी है। अमरनाथ यात्रा-2021 के लिए 15 मार्च के बाद जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही वैध होंगे। पंजीकरण करने के लिए जिन नियमों का पालन करना होगा, उनके बारे में जानकारी अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है।
इनका नहीं होगा पंजीकरण

13 वर्ष से कम या 75 वर्ष से अधिक आयु के लोग और छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस वर्ष की यात्रा के लिए कोविड-19 मानदंडों के अनुसार पंजीकृत नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मार्च में ही गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, अप्रैल से मई तक के लिए मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

Hindi News / Meerut / Amarnath Yatra-2021: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से हुई शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.