यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोपी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा क्या जाएंगे जेल ? तेजतर्रार पुलिस अधिकारी होंगे तैनात मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में होने वाली महापंचायत की सुरक्षा की निगरानी जमीन से लेकर आसमान तक की जाएगी। किसानों की सुरक्षा अभेद होगी। जिले के चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया जाएगा। महापंचायत में सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस के पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को भी लगाया गया है। इसके अलावा मेरठ जोन के सभी जिलों से तेजतर्रार पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी किसान महापंचायत में भेजे जा रहे हैं। जो कि जरूरत पड़ने पर अपनी सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित कर सकें।
शहर से लेकर हाइवे तक तीसरी आंख की जद में पांच सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएसपी मुजफ्फरनगर के हाथों में होगी। महापंचायत के लिए पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा। मेरठ जोन के मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर आदि जिलों से फोर्स बुलाया गया है। फोर्स को देहात से लेकर शहर और हाईवे पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा हाईवे और शहर के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक दिन पहले से ही हाईवे और नगर की निगरानी के लिए ड्रोन आसमान में छोड़ दिया जाएगा।
BY: KP Tripathi
यह भी पढ़ें