मेरठ

बधार्इ मांगने के दौरान किन्नरों के दो गुटों में फायरिंग, इसके बाद इनका ये रूप देखकर हर कोर्इ रह गया दंग, देखें वीडियो

कर्इ घंटों तक चला ड्रामा, पुलिस मूक बनी रही

मेरठDec 01, 2018 / 02:17 pm

sanjay sharma

बधार्इ मांगने के दौरान किन्नरों के दो गुटों में फायरिंग, इसके बाद इनका ये रूप देखकर हर कोर्इ रह गया दंग, देखें वीडियो

मेरठ। घरों में बधाई गाने आने वाले किन्नरों ने खुलेआम सड़क पर ऐसा ड्रामा किया कि जिसने भी उनका ये रूप देखा वह दंग रह गया। सड़क पर खुलेआम किन्नरों का ड्रामा कई घंटे चला, लेकिन पुलिस भी इस दौरान मूक दर्शक ही बनी रही। किन्नर सड़क पर नाच-नाचकर ड्रामा करते रहे। इतना ही एक किन्नर ने तो लोगों के सामने अपने कपड़े तक उतार दिए। दरोगा के मना करने के बाद भी वह नहीं मानी।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव के इस खास सिपाही के भतीजे को मेरठ में मारी गोली तो मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

 

इलाके को लेकर किन्नरों में हुआ विवाद

मामला थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र का है। जहां पर शुक्रवार की शाम एक घर में बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों की दूसरे गुट के किन्नराें से भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों ओर से पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। जिसके बाद सड़क पर भगदड़ मच गई। किन्नरों ने हंगामा करते हुए सड़क पर नाच किया तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। पुलिस कर्मी के साथ ही राह चलते लोग भी किन्नरों का यह डांस देखते रहे, लेकिन किसी कि हिम्मत किन्नरों को रोकने की नहीं हुईं।आमिर गार्डन निवासी किन्नर मुस्कान के अनुसार आज वह अपने साथियों के साथ फतेहउल्लापुर में एक घर में बधाई लेने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान लिसाड़ी निवासी किन्नर चमन भी अपने साथियों को लेकर वहां आ धमका। चमन ने इस इलाके को अपना बताते हुए मुस्कान का विरोध किया तो दोनो पक्ष के किन्नर आपस में भिड़ गए। बीच सड़क पर बाल पकड़कर एक-दूसरे को लात-घूंसो से पीटते किन्नरों को देखने के लिए सैकड़ाें तमाशाइयों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ेंः डा. अंबेडकर के फोटो वाली टीशर्ट पहनकर बाजार गया युवक तो उसका कर दिया ये हाल, दलित समाज ने किया यह एेलान

किन्नरों का कर्इ घंटे चला ड्रामा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच किन्नरों के साथ मौजूद कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों को समझाने का प्रयास किया तो किन्नर सड़क पर कपड़े उतारकर अर्धनग्न होकर हंगामा करने लगे। जैसे-तैसे किन्नरों को समझाते हुए पुलिस अपने साथ थाने ले गई। घंटाें चले हंगामे के बाद चमन पक्ष ने विवादित इलाके को मुस्कान पक्ष का बताते हुए कदम पीछे हटाए तो पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए अपना पिंड छुड़ाया। बताते चलें कि किन्नरों की गैंगवार में मेरठ में पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं।

Hindi News / Meerut / बधार्इ मांगने के दौरान किन्नरों के दो गुटों में फायरिंग, इसके बाद इनका ये रूप देखकर हर कोर्इ रह गया दंग, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.