हापुड़ में किराएदारों ने नशीला पदार्थ खिलाकर 15 वर्षीय किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म बागपत में अपराधियों का बोलबाला है और अपराध बढ़ता जा रहा है। योगी सरकार में बागपत पुलिस जहां जेल में पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सवालों के घेरे में है। वहीं अब जिले में लोहा व्यापारी के अपहरण से पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक लोहा व्यापारी का अपरहण कर लिया। बता दें कि व्यापारी हारुन पुत्र अमीरुद्दीन की अमीनगर सराय रोड पर स्क्रैप की फैक्ट्री है। वह अपनी कार में फैक्ट्री से निकलकर बड़का रोड चौराहा तक पहुंचे थे। इसी दौरान उनका कुछ बदमाशाें ने अपहरण कर लिया। सूचना के बाद एएसपी राजेश श्रीवास्तव और सीओ रामानन्द कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातकर पूरी वारदात की जानकारी हासिल की।
रेलवे ने 93 ट्रेनों के टाइम में कर दिया ये बड़ा बदलाव, जानिए कब से हुआ लागू उधर, घटनास्थल से चंद कदम दूर एक फैक्ट्री पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हारुन के घर जैसे ही इस घटना की जानकारी पहुंची तो परिजनों में हाहाकार मच गया। इसके बाद अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने पुलिस से हारुन की सकुशल बरामदगी की मांग की है। सीओ रामानन्द कुशवाहा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। व्यापारी को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।