मेरठ

दूसरे समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर किशोरी को केराेसिन डालकर जलाया, हालत गंभीर

मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में सनसनीखेज घटना
किशोरी के पिता ने आधा दर्जन को किया नामजद
हालत गंभीर होने पर किशोरी को दिल्ली रेफर किया

मेरठMay 30, 2019 / 10:15 pm

sanjay sharma

दूसरे समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर नाबालिग किशोरी को केरासिन डालकर जलाया, हालत गंभीर

मेरठ। मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में किशोरी को घर में घुसकर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने क्षेत्र के ही असपताल में भर्ती कराया, यहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण पीड़िता को दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने दूसरे समुदाय के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः खरीदे पुराने मोबाइल में थी अश्लील फोटो, हुआ कुछ एेसा कि तीन परिवार हो गए बर्बाद

केरोसिन छिड़ककर आग लगार्इ

मोदीपुरम थाना क्षेत्र के टांडा इलाके में बुधवार की देर रात आधा दर्जन लोगों ने यहां के निवासी व्यक्ति के घर में घुसकर उसकी 14 वर्षीय किशोरी पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी आैर फरार हो गए। आग लगने से किशाेरी बुरी तरह झुलस गर्इ। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे आैर पुलिस को इसकी सूचना दी। किशोरी को क्षेत्र के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः पाॅश इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म, विरोध करने पर युवक ने दी ये धमकी

किशोरी का भार्इ जेल में बंद

पुलिस के मुताबिक इस वारदात के पीछे एक साल पहले हुर्इ घटना को माना जा रहा है। करीब एक साल पहले किशोरी का भार्इ आरोपी पक्ष की युवती को लेकर फरार हो गया था। यह मामला कोर्ट में चल रहा है आैर किशोरी का भार्इ जेल में बंद है। बताते हैं कि इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी रहती थी। मामला दूसरे समुदाय होने के कारण कर्इ बार तनावपूर्ण स्थिति भी बनी। बताते हैं कि इस घटना के बाद दूसरे समुदाय के युवक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते थे। इस कारण किशाेरी परेशान थी। बुधवार की रात दूसरे समुदाय के आधा दर्जन लोग घर में घुसे आैर किशोरी पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। किशोरी के पिता ने गांव के ही दूसरे समुदाय के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / दूसरे समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर किशोरी को केराेसिन डालकर जलाया, हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.