यह भी पढ़ेंः पिछली बार सीएम याेगी ने कहा था- बिना डीजे आैर डमरू के कैसी कांवड़ यात्रा, इस बार अफसरों ने दिए ये निर्देश कांवड़ियों की संख्या इस बार बढ़ेगी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि इस बार की कांवड़ यात्रा में महिला व अन्य कांवड़ियो की संख्या 15 से 20 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को उल्लास के पर्व के रूप में मनाएं।
यह भी पढ़ेंः हाईटेक कावंड़ यात्राः पहली बार इस साॅफ्टवेयर के जरिए रखी जाएगी नजर, जानिए इसकी क्या है खासियत इन सवालों पर कन्नी काट गए इस बार की कांवड़ यात्रा में लाठी-डंडे, त्रिशूल और डीजे की अनुमति को लेकर किए गए सवाल पर दोनों अधिकारी कन्नी काट गए। जब मीडिया ने सवाल उठाया कि आईएएस और आईपीएस लाॅबी के अधिकारियों के बीच चल रही रार के दौरान दोनों लाॅबी के अधिकारी किस प्रकार एक-दूसरे से सामंजस्य बिठाकर कांवड़ यात्रा संपन्न करा पाएंगे? तो दोनों अधिकारी पत्रकार वार्ता अधूरी छोड़कर चले गए।