scriptKanwar Yatra 2024: यूपी-उत्तराखंड समेत 5 राज्य मिलकर करेंगे कांवड़ यात्रा की निगरानी | Kanwar Yatra 2024 5 states including UP Uttarakhand Delhi Haryana Rajasthan will jointly monitor it | Patrika News
मेरठ

Kanwar Yatra 2024: यूपी-उत्तराखंड समेत 5 राज्य मिलकर करेंगे कांवड़ यात्रा की निगरानी

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेरठ में मुख्य सचिव और डीजीपी ने इस मामले को लेकर बैठक की।

मेरठJul 07, 2024 / 08:46 am

Sanjana Singh

Kanwar Yatra 2024

Kanwar Yatra 2024

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए इस बार यूपी समेत पांच राज्य मिलकर निगरानी करेंगे। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान पांच राज्यों ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी पूर्ण करने का दावा किया है।
यूपी-उत्तराखंड में आठ ज्वाइंट कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं, जहां दोनों राज्यों के अफसर तैनात रहेंगे। हेलीकॉप्टर और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी प्रशांत कुमार ने कांवड़ यात्रा को लेकर की तैयारियों के संबंध में मेरठ कमिश्नरी सभागार में मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद मंडल एवं उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 
बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से कांवड़ यात्रा की तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में पुलिस, प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने पीपीटी से कांवड़ यात्रा के संबंध में आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के लिए की गई तैयारियों से मुख्य सचिव और डीजीपी को अवगत कराया।
यह भी पढ़ें

कावड़ यात्रा की CCTV और ड्रोन से होगी मॉनीटरिंग, 8 कंबाइंड कंट्रोल रूम स्थापित

कांवड़ मार्ग को 15 जुलाई तक दुरुस्त करने के निर्देश

लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश की प्रमुख कांवड़ मार्गों तथा शिवालयों को जाने वाले रास्तों के गड्ढे भरते हुए उन्हें समतल करने पर काम शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बताया है कि 15 जुलाई तक मार्ग दुरुस्त होंगे।

Hindi News / Meerut / Kanwar Yatra 2024: यूपी-उत्तराखंड समेत 5 राज्य मिलकर करेंगे कांवड़ यात्रा की निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो