इसी बीच वो डीसीएम से नीचे सड़क पर गिर गया और उसके सिर की हड्डी टूट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीएम में बैठे उसके साथियों केा इस घटना के बारे में पता नहीं चला और वो आगे निकल गए। हादसे के दौरान डीसीएम में पीछे बैठे मृतक युवक के दोस्त सो रहे थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक युवक बाल किशन की मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मृतक के शव को मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को किसी अज्ञात ने फोन द्वारा हादसे की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़े : गंगनहर कांवड़ मार्ग पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी, चिकित्सा कैंप देख जताई सीएमओ से नाराजगी मेरठ में हादसे की जानकारी हुए बिना अन्य युवक डीसीएम मुजफ्फरनगर पहुंच चुके थे। डीसीएम सवार युवकों को जब अपने साथी की मौत का पता चला तो सभी घबरा गए और वापस मौके पर गांव डाबका पहुंचे। डीसीएम में मृतक युवक का भाई नवीन भी साथ था। दिल्ली में जब बालकिशन के परिवार वालों को पता चला तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया।