मेरठ

मेरठ में एनएच 58 पर सेल्फी ले रहे दिल्ली के कांवड़िया की डीसीएम से गिरकर मौत

कांवड़ यात्रा के दौरान अतिउत्साह मौत का कारण भी बन रहा है। ऐसी ही एक घटना एनएच 58 पर मेरठ परतापुर बाईपास पर हुई। जहां दिल्ली से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहे युवक की सेल्फी लेने के दौरान डीसीएम से गिरकर मौत हो गई। दिल्ली निवासी युवक अपने बड़े भाई और साथियों के साथ डीसीएम से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहा था। बाईपास डाबका गांव तिराहे के पास कुछ देर के लिए डीसीएम रूकी इसी दौरान युवक अतिउत्साह में मोबाइल से सेल्फी लेने लगा और वह डीसीएम से नीचे सड़क पर गिर गया।

मेरठJul 17, 2022 / 09:01 pm

Kamta Tripathi

मेरठ में एनएच 58 पर सेल्फी ले रहे कांवड़िया की डीसीएम से गिरकर मौत

दिल्ली से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे दिल्ली निवासी एक युवक की मेरठ बाईपास एनएच 58 पर सेल्फी लेने के दौरान डीसीएम से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक बाल किशन बाली पुत्र सुनील कुमार निवासी चांदनी चौक रेलवे कॉलोनी दिल्ली से कांवड़ लेने डीसीएम से अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह एचएन 58 हाईवे पर डाबका कट से पहले पहुंचे तो युवक बाल किशन बाली डीसीएम पर खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था।
इसी बीच वो डीसीएम से नीचे सड़क पर गिर गया और उसके सिर की हड्डी टूट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीएम में बैठे उसके साथियों केा इस घटना के बारे में पता नहीं चला और वो आगे निकल गए। हादसे के दौरान डीसीएम में पीछे बैठे मृतक युवक के दोस्त सो रहे थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक युवक बाल किशन की मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मृतक के शव को मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को किसी अज्ञात ने फोन द्वारा हादसे की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़े : गंगनहर कांवड़ मार्ग पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी, चिकित्सा कैंप देख जताई सीएमओ से नाराजगी

मेरठ में हादसे की जानकारी हुए बिना अन्य युवक डीसीएम मुजफ्फरनगर पहुंच चुके थे। डीसीएम सवार युवकों को जब अपने साथी की मौत का पता चला तो सभी घबरा गए और वापस मौके पर गांव डाबका पहुंचे। डीसीएम में मृतक युवक का भाई नवीन भी साथ था। दिल्ली में जब बालकिशन के परिवार वालों को पता चला तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Hindi News / Meerut / मेरठ में एनएच 58 पर सेल्फी ले रहे दिल्ली के कांवड़िया की डीसीएम से गिरकर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.