वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: आंधी तूफान के बाद हुई बारिश तो मौसम हुआ सुहावना वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: रालोद और सपा नेताओं ने सीएम योगी पर दिया विवादित बयान
यह था मामला लिसाड़ी गेट थानान्तर्गत इस्लामाबाद निवासी एक युवती का निकाह 2013 में नटेशपुरम निवासी एक वकील के साथ हुआ था। बताते हैं कि युवक सेल्स टैक्स वकील है। निकाह के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद हो गया और युवती ने वकील पति के खिलाफ फैमिली कोर्ट में घरेलू हिंसा, मासिक खर्चा और प्रताड़ना को लेकर मुकदमा दर्ज करा दिया। युवती के वकील पति ने मुकदमा दर्ज होने के बाद शास्त्रीनगर सेक्टर-10 में एक नया मकान खरीदा और दूसरे निकाह की तैयारी में जुट गया।
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: कैराना लोकसभा उपचुनाव में गठबंधन की प्रत्याशी ने दाखिल किया नामंकन वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: डीएम के पास फ़रियाद लेकर आई वृद्धा से पुलिस कर्मियों ने की शर्मनाक हरकत,पहुंच गयी अस्पताल
दूसरे निकाह से पहले हो गया ड्रामा गुपचुप तरीके से निकाह कर रहे वकील युवक की बारात जानी थी, उसका निकाह शाहपीर गेट के पूर्वा इलाही बख्श निवासी एक युवती के साथ हो रहा था। पति की गुपचुप तरीके से हो रहे निकाह की जानकारी पूर्व पत्नी को हो गई। युवती भरी दोपहरी की गर्मी में ही दुल्हन के घर पहुंच गई। बताया कि जिससे शादी की जा रही है, वो पहले से शादीशुदा है और बच्चे भी हैं। दुल्हन के परिजनों को ये पता नहीं था कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है। इसके बाद युवक की पत्नी और दुल्हन पक्ष के लोग नौचंदी थाने पहुंच गए। थाने में हंगामा हुआ। पुलिस दूल्हे वकील को थाने ले आई। यहां युवक ने बताया कि पत्नी को तलाक दे दिया है। वहीं दूसरी ओर, महिला ने बताया कि उनका केस कोर्ट में चल रहा है और अभी कोई तलाक नहीं हुआ है। दूसरी ओर जिस युवती से वकील युवक निकाह की तैयारी कर रहा था, उस युवती ने खुद ही युवक से निकाह करने को मना कर दिया।