यह भी पढ़ेंः छह साल की उम्र में लगा दिए साढ़े नौ हजार पौधे, इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति ने दिया यूपी की इस बच्ची को ये पुरस्कार युवा कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिम उप्र का प्रभारी बनाए जाने से पश्चिम के युवा कांग्रेसियों में उत्साह की लहर है। जो युवा कांग्रेसी अपने आप को पार्टी में अलग-थलग मानकर चल रहे थे। ज्योतिरादित्य के पश्चिम उप्र प्रभारी बनाए जाने से उनमें जबरदस्त उत्साह आया है। बताते चलें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सधी रणनीति के तहत ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जोरदार तरीके से जीत दर्ज की थी। मेरठ लोकसभा से उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार और युवा कांग्रेसी नेता अभिमन्यु त्यागी का कहना है कि प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंघिया के उप्र में आने से प्रदेश कांग्रेस में नई जान पड़ेगी। इन दोनों वरिष्ठ और युवा नेताओं के आने से 2019 का आम चुनाव और रोचक हो गया है। अभिमन्यु त्यागी ने कहा कि हमारे दोनों ही युवा नेताओं को चुनाव का पुराना अनुभव है। जिनके अनुभव का लाभ उठाकर हम यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कारण जो लोग कांग्रेस को चुनाव में कम आंकने की भूल कर रहे थे। उन्हें चुनाव में पता चल जाएंगा कि कांग्रेस क्या है।
यह भी पढ़ेंः नोटबंदी के बाद अब फिर शुरू हुआ यह होटल, उदयपुरी किले के लुक में हर कोर्इ हैरान, देखें वीडियो बदलेंगे पश्चिम के समीकरण ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस का पुराना और युवा चेहरा हैं। उन्हें चुनाव लड़ने और लड़ाने का खासा अनुभव रहा है। राजनीति उन्होंने विरासत में पाई है। कांग्रेस का ज्योतिरादित्य को पश्चिम की कमान देना एक नई सोची समझी रणनीति है। इन दिनों सभी दलों में युवा नेतृत्व का अभाव है। समाजवादी पार्टी में युवा नेतृत्व अखिलेश यादव हैं तो बसपा में युवा नेतृत्व का अकाल है। वहीं भाजपा के पास युवा नेतृत्व की भरमार तो हैं, लेकिन कोई ऐसा दमदार चेहरा नहीं है जो कि चुनावी भीड़ बांधने लायक हो। जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया में यह खूबी है।