यह भी पढ़ेंः आजम खान के बाद अब इस बसपा नेता को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी कड़ी सुरक्षा के कारण सड़कों पर नमाज नहीं एसएसपी अजय साहनी के इस निर्देश के बाद शुक्रवार को सभी थानेदार अलर्ट हो गए। मेरठ की इमलियान वाली मस्जिद सड़क पर ही स्थित है। यहां पर जुमे की नमाज के दौरान सड़क के एक ओर का ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो पूरे ट्रैफिक को ही डायवर्ट कर दिया जाता है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसएसपी के आदेश का ही असर आज देखने को मिला जब पिछले 30 साल से चली आ रही परंपरा एक झटके में खत्म हो गई।
यह भी पढ़ेंः सड़क पर जुमे की नमाज पर रोक लगाने पर बसपा के इस कद्दावर नेता ने कही बड़ी बात सुबह से ही तैनात थे अधिकारी और पुलिस बल जुमे की नमाज आज 1.30 पर पढी जानी थी, लेकिन मस्जिदों के सामने अधिकारी और पुलिस बल सुबह से ही मुस्तैद थे। सख्ती को देखते हुए संयोजकों ने खुद ही सड़़क से किनारे नमाज पढऩे की व्यवस्था बनाई। जिसके चलते सड़क पर कोई भी नमाजी नमाज नहीं पढ़ सका। इस दौरान ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहा। सीओ कोतवाली दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मस्जिद संचालकों ने खुद ही ऐसी व्यवस्था बना ली थी कि सड़क पर नमाज न हो। इसके लिए पूरी तरह से उन्होंने अपनी व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया था। जिसके चलते कोई परेशानी नहीं हुई।