यह भी पढ़ेंः सपा के इस बड़े नेता ने कहा कि भाजपा के सफाए की शुरुआत अखिलेश ने करार्इ, साथ ही लोक सभा चुनाव के लिए दी ये सलाह, देखें वीडियो राजबब्बर को मिलेगी केंद्र में जिम्मेदारी कांग्रेसी सूत्रों की मानें तो प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर को प्रदेश से हटाकर केंद्र में भेजा जाएगा। जहां पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं उनकी जगह किसी युवा नेतृत्व को प्रदेश की कमान सौंपने की तैयारी चल रही है। जिस युवा नेतृत्व को कमान सौंपने की तैयारी की जा रही है। उनका नाम भी फाइनल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः दलितों ने अब मोदी और योगी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप, भाजपा के मिशन 2019 पर पड़ सकता है बुरा असर, देखें वीडियाे जतिन प्रसाद हो सकते हैं नए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सूत्रों की मानें तो जतिन प्रसाद को उप्र के कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है। उनके नाम पर पूर्णरूप से सहमति बन चुकी है। सूत्रों की मानें तो अभी तीन दिन पहले ही जतिन प्रसाद और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच इस मुद्दे पर बातचीत भी हो चुकी है। जिसमें जतिन प्रसाद से राहुल गांधी ने उप्र का अध्यक्ष पद स्वीकारने की बात की थी। जतिन समर्थकों का कहना है कि राहुल गांधी की बात को जतिन ने स्वीकारोक्ति भी दे दी है। जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः अजित सिंह राजस्थान में इस तरह देंगे कांग्रेस सरकार का साथ, अपने विजयी उम्मीदवार को भेजा ये संदेश प्रदेश की होगी युवा टीम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की कमान युवकों को हाथ में सौंपना चाह रहे हैं। इसमें उप्र को प्राथमिकता के आधार पर रखा गया है। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी जतिन को प्रदेधाध्यक्ष बनाने के साथ ही जिलों में भी युवा नेतृत्व को ही तरजीह देंगे। इसके पीछे 2019 के चुनाव में युवकों को कांग्रेस के पक्ष में खड़ा करना है। कांग्रेसी नेता और प्रवक्ता अभिमन्य त्यागी कहते हैं कि अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का पूरा ध्यान उप्र में है। यहां का डैमेज कंट्रोल करने के लिए पार्टी में जान डाली जाएगी।