केद्रीय मंत्री को भाजपा भाजपा भावी जाट नेता के रूप में कर रही पेश
केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर सीट से सांसद डा0 संजीव बालियान को भाजपा भावी जाट नेता के तौर पर धीरे—धीरे आगे बढ़ा रही है। यहीं कारण है कि जाटों से संबंधित किसी भी मसले में डा0 संजीव बालियान बड़ह भूमिका निभाते आए है। आज भी वे जाट नेताओं और केंद्रीय गृहमंत्री के बीच मध्यस्थ की भूमिका में रहे।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022: सातवां चरण, पिंडरा विधानसभा क्षेत्र जहां पार्टी से ज्यादा प्रत्याशी को मिलती रही है तवज्जो बता दे कि रालोद के पूर्व राष्ट्रीय अजित सिंह के निधन के जाटों का नेतृत्व करने वाला कोई बड़ा कददावर नेता नहीं रहा। अजित सिंह को जाटों का बड़ा नेता माना जाता था। भले ही पिछले कई चुनावों में जाटों ने उन्हें वोट नहीं दिया था। इसकी वजह भी आपसी नराजगी ही रही। लेकिन कई ऐसे मौके भी आए जब जाट और अजित सिंह एकसाथ खड़े दिखाई दिए। डा0 संजीव बालियान अब जाटों के नेता के रूप में अपनी छवि बना रहे हैं।