यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा 2018: कावंड़ लाने में इन नियमों का रखें ख्याल, इनमें हुर्इ चूक तो नहीं मिल पाएगा तप का लाभ नौ अगस्त को होगा शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त पंडित कमलेश्वरानंद सेमवाल के अनुसार नौ अगस्त गुरुवार को शिवरात्रि निशिथ काल पूजा का समय मध्यरात्रि 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक है। जिसमें व्रत पारण का समय 10 अगस्त 2018 को सुबह 05:52 से 15:44 तक रहेगा। चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 9 अगस्त रात्रि 22:45 से प्रारंभ होगा, जिसका समापन 10 अगस्त 2018 को 19:07 पर होगा। शुक्रवार 10 अगस्त को सावन शिवरात्रि पारण का समय प्रातः 05:51 से 15:42 तक रहेगा। इस समय के अतिरिक्त प्रातः 4 बजे से 8:47 तक जलाभिषेक का उत्तम मुहूर्त माना गया है।
यह भी पढ़ेंः कांवड यात्रा 2018: इंद्रदेव ने खोल दी कांवड़ मार्ग तैयार कराने वाले अफसरों की पोल बिना अभिषेक पूर्ण नहीं मानी जाती पूजा शिवरात्रि पर बिना अभिषेक शिव पूजा अधूरी मानी जाती है, इसलिए शिवरात्रि या सोमवार का व्रत अभिषेक का अलग ही महत्व होता है। बिना अभिषेक के पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती। इसलिए सावन की शिवरात्रि में भक्तगण अपनी-अपनी श्रद्धानुसार शिव जी का अभिषेक करें। यह अभिषेक जल, दूध, पंचामृत या रुद्राभिषेक के रूप में किया जा सकता है। माना जाता है अभिषेक करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।