17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL betting: IPL में वाट्सएप पर सट्टेबाजी, Paytm वालेट आईडी पर लेनदेन, सटोरिए ऐसे लगाते हैं सट्टा

आईपीएल मैच में टीम और खिलाड़ियों पर वाट्सएप ग्रुप पर सटटेबाजी हो रही है। पेटीएम की वालेट आई में सभी सटोरिए रकम जमा करते हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 01, 2023

may0105.jpg

आईपीएल मैच में टीम व खिलाडिय़ों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। ये गिरोह वाटसएप ग्रुप के जरिए सटटेबाजी करता है।

वाटसएप पर बने गुप में सट्टे के शौकीन जुड़े हुए हैं जो आईपीएल टीम और खिलाड़ियों पर मनमाफिक सटटा लगाते हैं।

ये लोग पेटीएम पर एक वालेट आईडी में रकम का आदान प्रदान करते हैं। ऐसे ही एक सटोरियों का गिरोह गाजियाबाद के कविनगर पुलिस ने पकड़ा था। जिसमें गिरोह ने वाट्सएप पर सटटेबाजी का खुलासा किया है।

अगल-अगल एप डाउनलोड कर सट्टेबाजी
आईपीएल मैच में सटोरिए अलग-अलग एप डाउनलोड करके सट्टा लगाते हैं। ये लोग पेटीएम पर एक वॉलेट आईडी में रकम डलाते हैं। हारने पर वॉलेट में जमा रकम में से रकम कट जाती है। गिरोह के तार दिल्ली से जुड़े हैं।

जिसकी तलाश के लिए पुलिस जांच कर रही है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ये लोग दिल्ली के एक व्यक्ति के जरिए आईपीएल में सट्टा लगाते हैं।

डेढ़ प्रतिशत का कमीशन
व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए लोगों किस टीम व खिलाड़ी पर सट्टा लगाना है इसकी जानकारी देते थे। अगर वह हार जाता था तो उससे डेढ़ प्रतिशत का कमीशन लेते थे।

यह भी पढ़ें : Meerut: दिल्ली में गोली मारकर भागे सुपारी किलर की मेरठ पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

पांच हजार रुपए सिक्योरिटी मनी के रूप में
सट्टा खेलने वालों से सटोरिए कम से कम पांच हजार पेटीएम के वॉलेट में जमा करवाते हैं। सटोरिए लिंक के जरिए लोगों को जोड़कर वॉलेट से कनेक्ट करते हैं। जिसमें कम से कम सट्टा लगाने के लिए पांच हजार रुपये डलवाते हैं।

सट्टेबाज एक बॉल से लेकर पूरे मैच पर रुपये लगवाता हैं। ये लोग मैच की हर गतिविधि के बारे में जानकारी देते रहते हैं। जिससे ये लोगों से टीम और खिलाड़ी के रन, विकेट, रनरेट पर रुपये लगवाते हैं।