यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला तीन बार आया था मेरठ, इतनी छावनियों का मिला था टारगेट हिंडन एयरबेस का नक्शा और खुफिया जानकारी जाहिद से सैन्य के खुफिया अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। जिसमें उसने राज उगला कि वह आईएसआई के लिए गाजियबाद के हिंडन एयरबेस का नक्शा और उसकी खुफिया जानकारी भेज चुका है। एयरबेस को निशाना बनाने का खुलासा होने के बाद एयरफोर्स अफसरों और दिल्ली के अधिकारियों को सूचना देते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ एटीएस के अधिकारी भी जाहिद से पूछताछ कर रहे हैं। जाहिद मेरठ कैंट की कई बार रेकी कर चुका है।
यह भी पढ़ेंः पकड़े गए पाक जासूस से अब इस एंगल को लेकर पूछताछ में जुटी सेना, मिल सकती है कर्इ अहम जानकारियां पठानकोट हमले जैसी साजिश पाकिस्तान की खुफिया आईएसआई एजेंसी भारत के एयरबेसों पर पठान कोट जैसे हमले की साजिश रच रही है। उसने पाठनकोट के एयरबेस पर फिदायनी हमला करवाया था। इसी तरह के हमले की योजना मेरठ आर्मी बेस कैंप और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के लिए रची जा रही थी। जाहिद को इस काम के लिए लगाया गया था कि वह इन दोनों स्थान की खुफिया जानकारी एकत्र करे।