यह भी पढ़ें
मेरठ में अतिक्रमण हटाने के दौरान आगजनी, पुलिस से वायरलेस सेट आैर सर्विस रिवाल्वर भी छीनी, भारी फोर्स तैनात, देखें वीडियो
इतने लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज वहीं, बवाल के मामले में कैंट बोर्ड के सीओ ने 40-50 अज्ञात और आठ नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि महागीर अमन सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी सईद ने एसपी सिटी को एसओ थाना सदर बाजार, चौकी इंचार्ज और कैंट बोर्ड के सीईई के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। यह भी पढ़ें
रामपुर में ऊर्दू दरवाजा तोड़े जाने के बाद सपा नेता आजम खान के बेटे ने दिया चौंकाने वाला बयान
यह है मामला आपको बता दें कि बुधवार शाम को सदर बाजार थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हो गया था। महताब सिनेमा के पास जब कैंट बोर्ड आैर पुलिस की टीम अतिक्रमण हटा रही थी तो कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया था। इस बीच कुछ लोगों ने भूसा मंडी स्थित तिवारी क्वार्टर्स के पीछे बनी झुग्गियों में आग लगा दी थी। इसके बाद बवाल और बढ़ गया। बवालियों ने बसों में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान दरोगा से सर्विस रिवाॅल्वर आैर वायरलेस सेट छीनने का भी आरोप लगा है। यह भी पढ़ें
नाइट ड्यूटी करके घर लौट रहे युवक के साथ हुआ कुछ एेसा कि मच गया कोहराम, पुलिस जांच में जुट गर्इ
ये अफवाहें फैलीं इस बीच शहर में फैली अफवाहों ने आग में घी का काम किया। बवाल के बाद अफवाह फैली कि सांप्रदायिक हिंसा हो गई है। एक धार्मिक स्थल में भी आग लगाने की अफवाह ने लोगों को भड़का दिया। इसके बाद शहर में बाजार फौरन बंद हो गए। शहर में फैलती अफवाहों को देखते हुए शासन की तरफ से इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया। फिलहाल अगली सूचना तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि गुरुवार सुबह हालात देखने पर यह बहाल हो सकती है। यह भी पढ़ें