मेरठ. अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की हजारों महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की सौगात मिलेगी। इस दिन वैक्सीनेशन कैंप में आने वाली महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई एक और विवाहिता, फांसी पर लटका मिला शव
अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर जिले में तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसमें डफरिन अस्पताल, मवाना सीएचसी और मेडिकल कालेज है। इन तीनों स्थानों पर अंतर्राष्टीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक महिलाएं होंगी। उस दिन तीनों सेंटरों पर महिलाओं को ही तैनात किया जाएगा। इन सेंटरों पर आने वाली महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की माने तो पूरे प्रदेश भर में महिला दिवस पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाएगा। अभियान के दोरान महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। वहीं मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने इस टीकाकरण अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें