मेरठ

Alert: होली पर वेस्ट यूपी में हिंसा का इनपुट, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Highlights

सीएए के विरोध में कुछ लोग डाल सकते हैं रंग में भंग
खुफिया विभाग के इनपुट के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर
सीएम ने पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की

 

मेरठMar 04, 2020 / 06:54 am

sanjay sharma

मेरठ। कुछ लोग इस बार होली पर रंग में भंग डालने की कोशिश कर सकते हैं। खुफिया विभाग के होली (Holi) पर हिंसा के इनपुट के बाद पुलिस अलर्ट (Police Alert) हो गई है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध को देखते हुए वेस्ट यूपी के लिए खुफिया विभाग का यह अलर्ट आया है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके होली पर सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों (Police Officers) को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Swine Flu के कारण मेरठ के स्कूल में की गई दो दिन की छुट्टी, चिकित्सकों ने दी ये हिदायत

पुलिस अफसरों का कहना है कि सीएए के विरोध के चलते होली पर पुलिस अलर्ट रहेगी और सीएए का विरोध करने वालों को नजरबंद किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि कुछ लोग होली पर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके मद्देनजर मेरठ शहर को पांच जोन और 15 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। जिसमें एसपी सिटी नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। सीओ और थानेदार स्थानीय दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे। आपत्तिजनक और भड़काउ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने वालों पर साइब्रर क्राइम सेल की कड़ी निगरानी रहेगी।
यह भी पढ़ेंः होली से पहले पकड़ा गया लाखों का नकली मावा, छापेमारी टीम को देखते ही फरार हो गए बेचने वाले

इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात वीडियो कांफ्रेंसिंग करके पुलिस अफसरों को होली पर कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि होली का त्योहार हर सूरत में सकुशल मनाया जाने के इंतजाम किए जाएं। मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों से होली पर होने वाले पुराने विवादों की भी जानकारी लेते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्व होली पर हिंसा का प्रयास करेंगे। इसलिए पुलिस प्रशासन को कड़े बंदोबस्त करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस अफसरों ने होली पर पुराने विवादों को खंगालना शुरू कर दिया है। पिछले समय में जिन स्थानों पर होली पर विवाद हुआ है, वहां पुलिस और स्थानीय वरिष्ठ लोगों की बैठकें होंगी। साथ ही सीएए का विरोध करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।

Hindi News / Meerut / Alert: होली पर वेस्ट यूपी में हिंसा का इनपुट, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.