अमरीका में WWE फाइटिंग में अब ताल ठोकेंगी भारत की लेडी खली
बागपत. लेडी खली के नाम से मशहूर बागपत की बहू कविता दलाल अमरीका में होने जा रही WWE फाइटिंग में अपना दमखम दिखाएंगी। WWE में विश्व चैंपियन का सपना लेकर उतरने वाली बागपत की बहू फ्लोरिडा में 32 पहलवानों को धूल चटाने को बेताब हैं। गौरतलब है कि जनवरी माह में भारत की रेसलर कविता दाल का चयन डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए किया गया था। 3 साल के इस करार में कविता ने खुद को साबित करने का भी फैसला लिया है। 3 महीने की ट्रेनिंग के बाद वह कई पहलवानों को धूल चटा चुकी हैं। इस बार उनका मुकाबला 32 पहलवानों से होने जा रहा है। अमरीका के फ्लोरिडा में होने जा रही फाइटिंग के लिए उनका चयन किया गया है। इस दौरान वह 32 पहलवानों से मुकाबला लकरेंगी।
मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी के इन जिलों में कभी भी आ सकती है बड़ी आसमानी आफत कविता दलाल के पति पहलवान गौरव दलाल का कहना है कविता का सपना था कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई की विश्व चैंपियन बनकर भारत का मान बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि जब जब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से उनके पास ऑफर आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। यहां वजह है कि ऑफर मिलने के बाद उन्होंने अमरीका पहुंचकर अपनी ट्रेनिंग पूरी की। गौरतलब है कि यह फाइट 8 से 9 अगस्त को होगी। इस दौरान 32 पहलवान कविता के सामने होंगे । आपको बता दे कि WWE के रेसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन कविता को प्रमोट करने के लिए मुंबई पहुंचे थे, जिन्होंने यह जानकारी दी।
बागपत के लिए खुशी की बात यह है कि कविता बागपत की बहू है और उन्होंने अपना जीवन रेसलिंग के लिए समर्पित कर दिया है। उनकी सास ससुर गांव में ही रहते हैं, जबकि उनका बेटा खेकड़ा कस्बे में अपनी बुआ के पास रहकर पढ़ाई लिखाई कर रहा है और अपने परिवार से दूर सात समुंदर पार जाकर यह भारत की बेटी WWE में भारत का नाम रोशन करने के लिए पसीना बहा रही है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Meerut / अमरीका में WWE फाइटिंग में अब ताल ठोकेंगी भारत की लेडी खली