मेरठ

भारतीय मूल की वैज्ञानिक स्वाति की अमेरिका में हुए सड़क हादसे में मौत

गुरुवार की शाम कैलिफोर्निया में हुए एक सड़क हादसे में मेरठ के अतराड़ा की रहने वाली वैज्ञानिक स्वाति की मौत हो गई। परिजनों को नहीं बेटी के अंतिम दर्शन की अनुमति भी नहीं मिल सकी।

मेरठJun 26, 2021 / 10:19 am

shivmani tyagi

स्वाति

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. अमेरिका ( America ) में वैज्ञानिक ( Scientist ) मेरठ निवासी बेटी की एक सड़क हादसे (road accident ) में मौत हो गई। हादसा अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ। खरखौदा के अतराड़ा गांव की बेटी स्वाति की मौत से गांव में दुख है। स्वाति के परिजनों ने अमेरिका जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन विदेश मंत्रालय ( foreign Ministry ) से उन्हे अनुमति नहीं मिल सकी। इस वजह से अभी तक उसका अमेरिका में भी अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें

किन्नरों के उत्थान के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या करने जा रही सरकार

अतराड़ा निवासी नरेश त्यागी बिजनेस करते हैं और गाजियाबाद में रहते हैं। नरेश त्यागी की बेटी स्वाति अमेरिका में वैज्ञानिक थी। स्वाति के पति असीम राय भी अमेरिका में ही उसके साथ वैज्ञानिक हैं। दोनों साथ ही काम करते थे। स्वाति के पति असीम ने बताया कि गुरुवार की शाम को हुए एक सड़क् हादसे में स्वाति की मौत हो गई। इसकी जानकारी नरेश त्यागी और अन्य परिजनों को लगी तो घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने अमेरिका जाने के लिए सभी जरूरी कागजात तैया करा लिए लेकिन विदेश मंत्रालय से अभी जाने की अनुमति नहीं मिली है। परिवार को अमेरिका जाने की अनुमति के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें

अमरोहा और वाराणसी बनेंगे फल-सब्जी निर्यात के नए हब, विदेशों में होगी सप्लाई

नरेश त्यागी ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढाई में होशियार थी। स्वाति ने जर्मन से पीएचडी की थी। उस समय जर्मनी की एक संस्था ने पीएचडी के लिए भारत से एकमात्र स्वाति का चयन किया था। पीएचडी के बाद वह जर्मनी में वैज्ञानिक बनीं। 2015 से अमेरिका के कैलिफोर्निया में पति के साथ नौकरी कर रही थी। परिजन अमेरिका में बेटी की एक झलक पाने के लिए जाने को तैयार हैं लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिल पाने से मायूस हैं।
यह भी पढ़ें

दूल्हा घोड़ी भी नहीं चढ़ पा रहा था, दुल्हन बोली नहीं करूंगी शादी, ये जिंदगी खराब कर देगा

यह भी पढ़ें

अब हर पॉजिटिव मरीजा में होगी डेल्टा प्लस संक्रमण की खोज, जनिए वजह

Hindi News / Meerut / भारतीय मूल की वैज्ञानिक स्वाति की अमेरिका में हुए सड़क हादसे में मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.